भोपाल। कोरोना वैक्सीन टीकाकरण के पहले चरण का दूसरा फेस 25 जनवरी से शुरु हो चुका था. इसके बाद टीकाकरण से वंचित कर्मचारियों को आज से टीका लगेगा. मध्य प्रदेश के 1100 केंद्रों पर आज से तीन दिन तक उन स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया जायगा, जो पहले चरण के टीकाकरण में शामिल नहीं हो पाए थे. मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने राजधानी भोपाल समेत मध्य प्रदेश के टीकाकरण केंद्रों की संख्या में इजाफा किया है.
आज से 3 दिन तक चलेगा मोपअप राउंड
राजधानी में मोपअप राउंड के लिए 125 टीकाकरण केंद्र बनाए गए है. टीकाकरण की पूरी प्रक्रिया वैसी ही होगी जैसे पहले चरण से चली आ रही है. तीन दिन के मोपअप राउंड में केवल उन्हीं कर्मचारियों को टीका लगाया जायगा, जिनका कोविड पोर्टल पर पंजीयन पहले से हो चुका है. स्वास्थ विभाग ने चार लाख 17 हजार कर्मियों को टीकाकरण के लिए चिन्हित किया था, जिनमें से 73 फीसदी को टीका लगाया जा चुका है.
इसके बाद नहीं मिलेगा मौका
राज्य टीकाकरण अधिकारी संतोष शुक्ला ने बताया कि तान दिन तक मोपअप राउंड चलेगा. इन तीन दिनों में उन स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया जायेगा, जो पहले चरण में छूट गए थे. उन्होंने कहा कि इन तीन दिन में भी अगर कर्मचारी टीका लगवाने नहीं आएंगे, तो उन्हें इसके बाद मौका नहीं दिया जायगा. बता दे कि भोपाल के करीब 13 हजार स्वास्थ्यकर्मी टीकाकरण से बचे हए है.
6 फरवरी से फ्रंटलाइन वर्कर्स को लगेगा टीका
राज्य टीकाकरण अधिकारी संतोष शुक्ला ने बताया कि 6 फरवरी से प्रदेश में फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगाया, जिसमे नगर निगम के कर्मचारी, राजस्व कर्मचारी और पुलिस कर्मचारी शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि प्रदेशभर से अभी तक करीब 3 लाख फ्रंटलाइन वर्कर्स का आंकड़ा मिला है. टीकाकरण से वंचित हुए कर्मचारियों को आज से टीका लगने जा रहा है. मध्य प्रदेश के 1100 केंद्रों पर आज से तीन दिन तक उन स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया जायगा, जो पहले चरण के टीकाकरण में किसी कारण से शामिल नहीं हो पाए थे.