भोपाल| राजधानी के राजा भोज विमानतल से भोपाल से अहमदाबाद और जयपुर तक सीधी उड़ान की शुरुआत होने जा रही है. स्पाइसजेट द्वारा इस रूट पर 78 सीटों वाला क्यू 400 उड़ान भरने के लिए शुरू किया जा रहा है. दोनों रूटों पर कंपनी ने बुकिंग भी शुरू कर दी है.
भोपाल से अहमदाबाद तक एक भी उड़ान नहीं थी, वहीं भोपाल से जयपुर तक एयर इंडिया एटीआर विमान का संचालन करती है. नई उड़ान शुरू होने से भोपाल से अहमदाबाद जाकर उसी दिन लौटना भी आसान हो जाएगा. अहमदाबाद जाने वाली उड़ानों का शेड्यूल कुछ इस तरह से रखा गया है.
भोपाल से सुबह 9 बजे स्पाइस जेट की फ्लाइट रवाना होगी, जो अहमदाबाद सुबह 10:05 बजे पहुंचेगी. फिर अहमदाबाद से शाम 5:50 बजे रवाना होकर भोपाल की शाम 6:50 बजे फ्लाइट पहुंचेगी.
वहीं भोपाल से जयपुर के लिए ये शेड्यूल रहेगा-
जयपुर से सुबह 6:35 बजे रवाना होकर भोपाल सुबह 8:30 बजे फ्लाइट पहुंचेगी. वहीं भोपाल से शाम 7:20 बजे फ्लाइट टेक ऑफ करेगी और जयपुर शाम 8:15 बजे पहुंचेगी.
बताया जा रहा है कि व्यापार जगत में भी इससे काफी फायदा पहुंचेगा और यात्रियों का समय भी बचेगा.