भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. उन्होंने कोरोना महामारी के कारण देशव्यापी लॉकडाउन से उत्पन्न होने वाले देश के वित्तीय हालातों पर चिंता जताई है. साथ ही व्यापारियों और उद्योग जगत को तत्काल राहत पंहुचाने की आवश्यकता पर बल दिया है.
दिग्विजय सिंह ने कहा है कि गरीब, भूमिहीन मजदूर, किसान, औद्योगिक श्रमिक, आदिवासी और हमारी जनसंख्या के सर्वाधिक कमजोर वर्ग का राज्य के संसाधनों पर पहला हक है. उसी प्रकार अर्थव्यवस्था के इंजन को चालू बनाये रखने के लिए व्यापार और उद्योग जगत की स्वाभाविक चिंताओं को भी दूर किया जाना चाहिए. उन्होंने व्यापार और उद्योग जगत के प्रतिनिधियों द्वारा पत्र में दिये गए 6 सुझावों को अमल में लाने और इस कठिन समय में देश की अर्थव्यवस्था को संभालने के लिए तत्काल उचित कदम उठाने की मांग की है.