भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को लिखे पत्र में दिग्विजय सिंह ने उन्हें पीएम आवास के सामने धरना देने के लिए आमंत्रित किया है. उन्होंने केंद्र सरकार पर मध्यप्रदेश के साथ भेदभाव का आरोप लगाते हुए ये पत्र लिखा है. साथ ही उन्होंने प्रदेश के सभी सांसदों को भी पत्र लिखकर केंद्र सरकार से आपदा राहत राशि दिलाने में मदद करने की अपील की है.
![Digvijay Singh wrote a letter to Shivraj Singh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4995774_giggi_img.png)
शिवराज के भेजे अपने पत्र में दिग्विजय सिंह ने लिखा है कि 'आप एक जिम्मेदार नेता, पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के संसदीय बोर्ड के सदस्य और एक विधायक हैं. केंद्र सरकार द्वारा प्रदेश के साथ निरंतर किए जा रहे सौतेले व्यवहार और प्रदेश की जनता की उपेक्षा की ओर मैं आपका ध्यान आकर्षित करना चाहता हूं. प्रदेश में इस साल अत्यधिक वर्षा हुई है और अतिवृष्टि के कारण उत्पन्न हालातों से निपटने के लिए प्रदेश सरकार ने तुरंत कदम उठाकर नागरिकों को राहत पहुंचाई है'.
उन्होंने लिखा है कि 'ये कहते हुए काफी दुख हो रहा है कि प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए दी जाने वाली राशि में केंद्र सरकार ने अपना हिस्सा 90 प्रतिशत से घटाकर 75 प्रतिशत कर दिया है. यही नहीं केंद्र सरकार ने प्रदेश के किसानों के भावंतर के 1017 करोड़ रुपए, गेहूं खरीदी में समर्थन मूल्य के 1500 करोड़ रुपए भी केंद्र सरकार ने रोक दिया हैं. राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदेश की लगभग 2000 योजनाओं में 14 हजार गांव के 5 लाख परिवारों को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए 1196 करोड़ रुपए की निर्धारित राशि में प्रदेश के हिस्से की 598 करोड़ रुपए की केंद्रीय राशि अब तक नहीं दी गई है'.
दिग्विजय सिंह ने कहा 'मेरा अनुरोध है कि प्रदेश की जनता के हित में आप थोड़ा वक्त निकालें और हम दोनों ही इस विषय में प्रधानमंत्री से चर्चा करें. मुझे आशा है कि आप की बात वो नहीं टालेंगे, लेकिन यदि फिर भी वो नहीं सुनते हैं तो प्रदेश के लोगों के खातिर मैं और आप दोनों ही दिल्ली चलकर प्रधानमंत्री निवास के सामने धरने पर बैठे'.