भोपाल। युवा कांग्रेस के स्थापना दिवस पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने युवा कांग्रेस के रोजगार दो अभियान का समर्थन किया है. पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि देश भाषण से नहीं रोजगार से चलेगा, देश झूठे वादों से नहीं युवाओं का भविष्य संवारने से ही बचेगा.
दिग्विजय सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने हर साल चार करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन रोजगार तो मिला नहीं उल्टा युवा बेरोजगार हो गए. दिग्विजय सिंह ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा की गई नोटबंदी ने युवाओं को बेरोजगार किया और फिर जीएसटी ने लोगों को बेरोजगार किया.
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने कोरोना से लड़ने के लिए जिस तरह का रास्ता अपनाया है, उससे देश में बेरोजगारी और भी ज्यादा बढ़ी है. दिग्विजय सिंह ने केंद्र सरकार से मांग की है कि वह युवक कांग्रेस के अभियान को समर्थन दें और युवाओं को रोजगार दें.