भोपाल। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व राज्य सभा सांसद दिग्विजय सिंह ने स्टैंड अप कॉमेडियन कुणाल कामरा और मुनव्वर फारूकी को भोपाल में शो करने का निमंत्रण (Digvijay Singh Support Stand Up Comedian Kunal Kamra Munawar Farooqui) दिया है, साथ ही खुद भी मंच पर कॉमेडी करने की बात कही है. जिस पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि देवी-देवताओं का अपमान करने वाले ऐसे लोगों का स्थान मध्यप्रदेश की जेलों में होगा, प्रदेश में ऐसे कार्यक्रम आयोजित नहीं होने दिए जाएंगे, जिससे किसी धर्म का अपमान हो. नरोत्तम मिश्रा ने दिग्विजय सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें यदि अपने ऊपर कॉमेडी करानी ही है तो जो आलू से सोना बनाते हैं उन्हें क्यों नहीं बुला लेते.
-
#MadhyaPradesh में अगर किसी ने हिंदू देवी-देवताओं को अपमानित करने वाला शो किया तो उसका स्थान सिर्फ जेल ही होगा।@digvijaya_28 जी को अगर कॉमेडी शो करवाना ही है तो @RahulGandhi जी को क्यों नहीं बुला लेते हैं?@kunalkamra88 pic.twitter.com/4IUyAQ6vnz
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) December 14, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#MadhyaPradesh में अगर किसी ने हिंदू देवी-देवताओं को अपमानित करने वाला शो किया तो उसका स्थान सिर्फ जेल ही होगा।@digvijaya_28 जी को अगर कॉमेडी शो करवाना ही है तो @RahulGandhi जी को क्यों नहीं बुला लेते हैं?@kunalkamra88 pic.twitter.com/4IUyAQ6vnz
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) December 14, 2021#MadhyaPradesh में अगर किसी ने हिंदू देवी-देवताओं को अपमानित करने वाला शो किया तो उसका स्थान सिर्फ जेल ही होगा।@digvijaya_28 जी को अगर कॉमेडी शो करवाना ही है तो @RahulGandhi जी को क्यों नहीं बुला लेते हैं?@kunalkamra88 pic.twitter.com/4IUyAQ6vnz
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) December 14, 2021
कॉमेडियन को दिया भोपाल आने का न्यौता
अपनी कॉमेडी से विवादों में आए कुणाल कामरा और मुनव्वर फारुकी (stand up comedy show controversy) को पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने भोपाल में कॉमेडी शो करने के लिए आमंत्रित किया था, दिग्विजय सिंह ने ट्विटर पर लिखा था कि कॉमेडी का सब्जेक्ट दिग्विजय सिंह होगा. इस पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि यदि दिग्विजय सिंह को खुद पर कॉमेडी करानी ही है तो फिर इन्हें बुलाने की क्या जरूरत है, आलू से जो लोग सोना बनाते हैं, जो पूंजीपति को पूजा पति कहते हैं और जो देश की पीठ में खंजर घोंपते हैं, (Stand Up Comedian Controversy in MP) उन्हें क्यों नहीं बुला लेते.
-
.@yadavakhilesh जी के अंदर औरंगजेब की आत्मा वास कर रही है। इसलिए पहले उन्होंने सत्ता के लालच में अपने पिता व चाचा को राजनीतिक हाशिए पर डाल दिया और अब PM श्री @narendramodi जी के काशी दौरे पर बोल रहे हैं।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) December 14, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मोदी जी के भाग्य में गंगाजल व अखिलेश के भाग्य में टोटी का जल है।@BJP4India pic.twitter.com/6Nvj0Y43fJ
">.@yadavakhilesh जी के अंदर औरंगजेब की आत्मा वास कर रही है। इसलिए पहले उन्होंने सत्ता के लालच में अपने पिता व चाचा को राजनीतिक हाशिए पर डाल दिया और अब PM श्री @narendramodi जी के काशी दौरे पर बोल रहे हैं।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) December 14, 2021
मोदी जी के भाग्य में गंगाजल व अखिलेश के भाग्य में टोटी का जल है।@BJP4India pic.twitter.com/6Nvj0Y43fJ.@yadavakhilesh जी के अंदर औरंगजेब की आत्मा वास कर रही है। इसलिए पहले उन्होंने सत्ता के लालच में अपने पिता व चाचा को राजनीतिक हाशिए पर डाल दिया और अब PM श्री @narendramodi जी के काशी दौरे पर बोल रहे हैं।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) December 14, 2021
मोदी जी के भाग्य में गंगाजल व अखिलेश के भाग्य में टोटी का जल है।@BJP4India pic.twitter.com/6Nvj0Y43fJ
औरंगजेब की आत्मा अखिलेश से बुलवा रही
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण से पहले गंगा स्नान किए जाने को लेकर समाजवादी पार्ट के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने टिप्पणी की थी, जिस पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार किया है, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि वह अखिलेश यादव नहीं बोल रहे हैं, बल्कि यह औरंगजेब की आत्मा बोल रही है, जिसने विध्वंस किया था, औरंगजेब की आत्मा अखिलेश यादव में प्रवेश कर यह सब बुलवा रही है. औरंगजेब ही था जिसने अपने पिता और परिवार को सत्ता के लिए हाशिए पर डाल दिया था, कमोवेश यही अखिलेश यादव ने भी किया है, उन्होंने सत्ता के लिए पिता और चाचा को हाशिए पर डाल दिया है. पीएम मोदी के भाग्य में गंगाजल है और अखिलेश यादव के भाग्य में टोटी का जल है.