भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह (digvijay singh) ने बीजेपी (BJP) पर गंभीर आरोप लगाया है. सिंह ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस कार्यकर्ताओं (Congress workers) पर झूठे प्रकरण (Fake Case) बनाकर परेशान करने का काम किया जा रहा है. उन्होंने एक पार्षद का जिक्र करते हुए कहा कि पार्षद और उसके परिवार पर नए-नए मुकदमे लगाए जा रहे हैं, और बीजेपी (BJP) में शामिल होने के लिए दबाव बनाया जा रहा है.
-
मध्यप्रदेश में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर झूठे प्रकरण बना कर परेशान किया जा रहा है।अमजद मंसूरी इंदौर चंदन नगर का निर्वाचित पार्षद है उस पर व उसके परिवार पर नये नये मुक़दमे लगाये जा रहे है एवं उस पर लगातार दबाव बनाया जा रहा है कि वह भाजपा जॉइन कर ले तो सारे केस ख़त्म कर दिए जाएँगे।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) September 17, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मध्यप्रदेश में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर झूठे प्रकरण बना कर परेशान किया जा रहा है।अमजद मंसूरी इंदौर चंदन नगर का निर्वाचित पार्षद है उस पर व उसके परिवार पर नये नये मुक़दमे लगाये जा रहे है एवं उस पर लगातार दबाव बनाया जा रहा है कि वह भाजपा जॉइन कर ले तो सारे केस ख़त्म कर दिए जाएँगे।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) September 17, 2021मध्यप्रदेश में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर झूठे प्रकरण बना कर परेशान किया जा रहा है।अमजद मंसूरी इंदौर चंदन नगर का निर्वाचित पार्षद है उस पर व उसके परिवार पर नये नये मुक़दमे लगाये जा रहे है एवं उस पर लगातार दबाव बनाया जा रहा है कि वह भाजपा जॉइन कर ले तो सारे केस ख़त्म कर दिए जाएँगे।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) September 17, 2021
कांग्रेस कार्यकर्ताओं को किया जा रहा परेशान
राज्यसभा सांसद ने ट्वीट कर लिखा, 'मध्यप्रदेश (MP) में कांग्रेस कार्यकर्ताओं (Congress workers) पर झूठे प्रकरण (Fake case) बनाकर परेशान किया जा रहा है. अमजद मंसूरी इंदौर चंदन नगर का निर्वाचित पार्षद (Councillor) है, उस पर व उसके परिवार पर नये नये मुकदमे (Case) लगाये जा रहे है एवं उस पर लगातार दबाव बनाया जा रहा है कि वह भाजपा (BJP) जॉइन (join) कर ले तो सारे केस ख़त्म कर दिए जाएंगे.
'भाजपा का गुलाम नहीं'
उन्होंने आगे लिखा, 'अगर वह भाजपा (BJP) जॉइन नहीं करेगा तो उस पर और नए मुकदमे (New cases) लादे जाएंगे. अभी उस पर चूड़ी वाले केस मैं थाने में केस के बाद जिला बदर किया जा रहा है. प्रशासन को समझना चाहिए वह भाजपा का गुलाम नहीं है उसे भारतीय संविधान (Indian Constitution) का पालन करते हुए कार्य करना चाहिए.'
PM नरेंद्र मोदी का जन्मदिन आज, जानिए प्रधानमंत्री बनने तक के सफर के बारे में
पीएम मोदी को दी बधाई
बता दें कि पूर्व सीएम (digvijay singh) ने जहां एक तरफ बीजेपी (BJP) पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं, तो वहीं दूसरी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को आज उनके जन्मदिन (Birthday) पर बधाई संदेश भी दिया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जन्मदिन है. उन्हें हमारी बधाई व शुभकामनाएं.