भोपाल। दिग्विजय सिंह समेत कांग्रेस के कई नेताओं ने पेट्रोल और डीजल की मूल्य वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन किया. पेट्रोल और डीजल की लगातार बढ़ रही कीमतों के खिलाफ कांग्रेस ने साइकिल रैली निकालकर अपना विरोध जताया है. इस दौरान दिग्विजय सिंह समेत कई कांग्रेसी नेता साइकिल से रोशनपुरा चौराहे से मुख्यमंत्री आवास पहुंचे. हालांकि, प्रदर्शन के लिए मिली अनुमति में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई.
ये भी पढे़ं- पेट्रोल डीजल की कीमतों में 'आग', साइकिल से कांग्रेस का प्रदर्शन
पीएम मोदी पर दिग्वजिय सिंह ने साधा निशाना
साइकिल रैली के दौरान दिग्विजय सिंह ने राज्य और केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आज जब जनता कोरोना के संकट से त्रस्त है, महंगाई बढ़ती जा रही है, लोग भूखे मर रहे हैं और केंद्र सरकार लगातार 18वें दिन भी एक्साइज ड्यूटी बढ़ा रही है. जैसा मोदी जी कहते हैं-आपदा में अवसर, उनके लिए कोरोना आपदा में अवसर हैं लेकिन पैसा कमाने के लिए.