भोपाल। कश्मीर में लगातार लोगों को निशाना बनाए जाने और इससे होने वाले पलायन को लेकर कांग्रेस नेता लक्ष्मण सिंह ने अपनी ही पार्टी को निशाने पर लिया है. लक्ष्मण सिंह ने ट्वीट कर कहा है कि कश्मीर के हालात दुखद हैं, लेकिन विपक्षी नेताओं का मौन भी उतना ही चिंताजनक है. उधर, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय सिंह ने घटनाओं को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि एक तरफ सरकार क्षेत्र में अमन चैन की बात करती है और दूसरी तरफ इस तरह की घटनाएं हो रही हैं.
लक्ष्मण सिंह की पत्नी कश्मीरी पंडित हैं : कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह की पत्नी रूबीना शर्मा सिंह कश्मीरी पंडित हैं. वे कई बार कश्मीरी पंडितों के पलायन को लेकर अपनी बात रखती रही हैं. ताजा घटनाओं को लेकर लक्ष्मण सिंह ने ट्वीट किया है. उन्होंने विपक्ष की चुप्पी पर दुख जताते हुए लिखा है कि धारा 370 हटाने के बाद भी कश्मीर में हिंदुओं की हत्या और पलायन दोनों अत्यंत दुखद और चिंताजनक हैं. इस विषय में विपक्षी दलों के नेताओं का मौन भी उतना ही चिंताजनक है। बोलना चाहिए और कश्मीर चलना चाहिए.
गृह मंत्री ने उठाए सवाल : प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने घटनाओं को लेकर विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि अब तक उन्होंने कश्मीर में हो रही हिंसा को लेकर आतंकवाद पर क्यों प्रतिक्रिया नहीं दी है. वैसे तो वे कई तरह के सवाल सरकार से करते है. यह कांग्रेस का दोहरा चरित्र है. हालांकि गृहमंत्री के बयान पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय सिंह ने उन्हें सलाह दी है कि ऐसे मामलों में अनावश्यक बोलने से बचना चाहिए.