भोपाल। मोदी सरकार पर हमलावर हुए पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने बड़ा बयान दिया है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि अगर सचेत नहीं हुए तो 2024 से लोकतंत्र पर जो खतरा शुरु होगा तो 2029 में ये स्थिति बनेगी कि वही चुनाव लड़ पाएगा, जिसकी मंजूरी नरेन्द्र मोदी जी देंगे. उन्होंने कहा कि हालात ऐसे होंगे कि सत्ता पक्ष विपक्ष वही चलाएंगे. उन्होंने गांधीवादियों का आव्हान करते हुए कहा कि मैं 76 साल का हूं 2029 का चुनाव भले ना देख पाऊं लेकिन आने वाली पीढ़ी के लिए लोकतंत्र समाप्त हो जाएगा.
2029 में मोदी जिसे चाहेंगे वो पार्टी लड़ेगी चुनाव: भोपाल के गांधी भवन में मौजूदा राष्ट्रीय परिस्थिति में महात्मा गांधी एवं भारतीय संविधान विषय पर बोलते हुए दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि गांधीवादी संस्थाओं पर कब्जे का अभियान चलाया जा रहा है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि मैं ये मानता हूं कि जिस तरह से इनकी सुरक्षा करनी चाहिए थी हम नहीं कर पाए. कांग्रेस भी दोषी है. दिग्विजय सिंह ने गांधीवादी विचारकों के सामने मंजूर किया कि कांग्रेस से गलतियां बहुत हुई हैं, लेकिन कांग्रेस के अलावा दूसरी पार्टी भी तो हैं जो लड़ सके. उन्होंने गांधीवादी विचारकों को लेकर कहा कि भारत जोड़ो यात्रा को लेकर आपने जो सहयोग दिया, उसके लिए आपके आभारी हैं.
अब गोडसे महामंडित हो रहे हैं: दिग्विजय सिंह ने नाथूराम गोडसे का भी जिक्र किया और कहा कि अब सरकार में गोडसे महामंडित हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि आरएसएस एक ऐसा संगठन है जहां सदस्यता का पंजीयन नहीं होता. इसलिए कह दिया जाता है कि नाथूराम गोडसे का संघ से संबध नहीं था, लेकिन नाथूराम गोडसे स्वयंसेवक थे प्रचारक थे. दिग्विजय सिंह ने कहा कि गांधी दर्शन को बचाए रखने सबको एकजुट होना पड़ेगा.
कुछ खबरें यहां पढ़ें |
गांधीवादी मिलकर बनाएं कोर कमेटी: दिग्विजय सिह ने कहा है कि देश भर के गांधी वादी विचारकों को एकजुट होकर कोर कमेटी बनानी चाहिए और एक साथ मिलकर साम्प्रदायिक ताकतों के खिलाफ लड़ना चाहिए. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के प्लेटफार्म का इस्तेमाल करके गांधी के विचार आगे बढ़ाए जाना चाहिए. ये इस शंखनाद का एकदम सही समय है.