भोपाल। अनलॉक की प्रक्रिया के बाद अब धीरे-धीरे तमाम जगहों को खोला जा रहा है. बाजारों से लेकर दुकानें नियमों का पालन करते हुए सरकार खुलवा रही है. गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर कार्रवाई भी की जा रही है. ऐसे में भोपाल में एक ही स्थान पर बने दो संग्रहालय अलग-अलग गाइडलाइन के तहत खुल रहे है. जिसके चलते लोगों में असामंजस्य की स्थिति बनी हुई हैं. श्यामला हिल्स पर राज्य सरकार का Tribal Museum है. जिसे सरकार ने खोलने की अनुमति दे दी है. लेकिन इसके पास ही बने Indira Gandhi National Human Museum को अभी नहीं खोला गया है. जिसके पीछे का कारण अधिकारी केंद्र की गाइडलाइन बता रहे हैं.
- एक ही क्षेत्र में बने दो संग्रहालयों पर अलग-अलग नियम
दरअसल ट्राइबल म्यूजियम जो राज्य सरकार के अधीन है, वह राज्य सरकार की गाइडलाइन के अनुसार खोल दिया गया है और पर्यटक भी यहां पर आ रहे हैं. लेकिन इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय को मध्य प्रदेश सरकार ने खोलने की अनुमती नहीं दी है. इस संबंध में प्रशासन का कहना है कि कोरोना गाइडलाइन के चलते इस म्यूजियम को बंद रखा गया है. लेकिन एक ही क्षेत्र में दो संग्रहालयों पर अलग-अलग नियम क्यों लागू हो रहे है. इसकी जानकारी प्रशासन के पास नहीं है.
शनिवार से सैलानियों के लिए खुलेगा इंदौर जू, लोगों को कोरोना गाइडलाइन का करना होगा पालन
- पर्यटकों को पसंद आ रहा ट्राइबल म्यूजियम
ट्राइबल म्यूजियम जो राज्य सरकार के अधीन है. वह राज्य सरकार की गाइडलाइन के अनुसार खोल दिया गया है. पर्यटक भी यहां पर आ रहे हैं. पर्यटकों को यह म्यूजियम पसंद भी आ रहा है. पर्यटक कहते हैं कि इतने समय के बाद तमाम ऐसे म्यूजियम खुलना लोगों को पसंद आ रहे हैं. फैमिली के साथ यहां आना अच्छा लगता है. बच्चों को भी बहुत कुछ सीखने को मिलता है. यहां मध्य प्रदेश की जनजातीय से लेकर उनके रहन-सहन, घर और उन जातियों से संबंधित तमाम दस्तावेज भी मौजूद है. जो यहां पर आने वाले लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र होते हैं. इनको सहेजते हुए यहां पर दर्शाया गया है.