भोपाल। मध्य प्रदेश शिक्षक कांग्रेस ने शिक्षकों को बीएलओ कार्य से मुक्त कराने की मांग की है. इसके अलावा सहायक शिक्षकों को वरिष्ठता और योग्यता के आधार पर पदनाम देने के लिए भी राज्य सरकार से मांग की गई है.
मध्य प्रदेश शिक्षक कांग्रेस संगठन के कार्यकारी प्रांतीय अध्यक्ष रामनरेश त्रिपाठी ने बताया कि प्रदेश में हजारों शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों में लगा दिया गया है, जिससे स्कूली छात्र-छात्राओं को सही तरीके से शिक्षा नहीं मिल पा रही है. जिन्हें जल्द से जल्द कार्यमुक्त किया जाना चाहिए
रामनरेश त्रिपाठी का कहना है कि प्रदेश सरकार की तरफ से कलेक्टर को निर्देश भी दिए गए हैं, लेकिन उसके बावजूद बीएलओ कार्य करवाया जा रहा है. उन्होंने चेतावनी दी हरै कि अगर बच्चों का परीक्षा परिणाम बिगड़ता है तो उसके लिए शिक्षकों को नहीं बल्कि आदेश की अवहेलना करने वाले शासन के अधिकारियों और कलेक्टरों को दंडित किया जाना चाहिए.