भोपाल। राजधानी के हबीबगंज थाना प्रभारी को हटाने के लिए सिंधी समाज के लोगों ने मांग की है. मामला लगभग 15 दिन पुराना है, जब एक बस्ती में पुलिस के खिलाफ लोगों ने आंदोलन किया था. उसी दौरान एक सिंधी समाज की दुकान बंद कराने की लोगों ने मांग की थी. उसी दौरान पुलिस प्रशासन की नाकामी को लेकर लोग मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे और पुलिस पर आरोप लगा रहे थे.
इस दौरान थाना प्रभारी एसपी सक्सेना रहवासियों को समझाने पहुंचे थे, उन्होंने लोगों को समझाते हुए जाति सूचक शब्द का उपयोग करते हुए समाज के लोगों को लालची बताया था. इसी को लेकर समाज के लोगों ने आईजी आदर्श कटियार को आवेदन देकर थाना प्रभारी को हटाने की मांग की है. वहीं इस मामले में आईजी आदर्श कटियार ने बताया है कि मामला एसएसपी को सौंप दिया गया है जैसे जांच में तथ्य सामने आएंगे उस तरह की कार्रवाई की जाएगी.