भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण को देखते हुए बोर्ड परीक्षाओं को एक जून तक के लिए टाल दिया गया है. इसके साथ ही अब मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने प्रवेश पत्रों में संशोधन की तारीख को भी आगे बढ़ा दिया है. शिक्षा मंडल ने प्रवेश पत्रों में संशोधन की आखिरी तारीख को 15 अप्रैल 2021 से बढ़ाकर 10 मई 2021 कर दिया है. ऐसे में जो छात्र लॉकडाउन लगने या अन्य कारणों से अपने प्रवेश पत्र में हुई भाषा या विषयों की गलती को नहीं सुधरवा पाए थे उन्हें अब परेशान होने की जरुरत नहीं है. वो 10 मई तक अपने प्रवेश पत्र में हुई गलतियों में बदलाव करवा सकेंगे.
18002330175: BOARD EXAM के विद्यार्थियों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी
ऑनलाइन किया जा सकेगा संशोधन
माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बोर्ड परीक्षा के प्रवेश पत्रों को एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड किया है. जिन्हें स्कूल के प्राचार्य हस्ताक्षर करके और सील लगाकर सत्यापित करेंगें. अपने प्रवेश पत्र में छात्र को अगर कोई गलती नजर आ रही है, तो वो एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर निर्धारित शुल्क जमा करवाकर उस गलती को सुधार सकता है.