भोपाल। मध्य प्रदेश पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए अलर्ट जारी किया है. मध्य प्रदेश पुलिस के साइबर सेल विभाग ने प्रदेश के मीडिया हाउस को हैकिंग का अलर्ट जारी किया है. साइबर सेल के अनुसार मीडिया की वेबसाइट को हैक करके उनपर देश विरोधी वीडियो और झंडे लगाने की कोशिश हो सकती है. इसके लिए पुलिस की तरफ से एक अलर्ट जारी किया गया है.
साइबर सेल ने जारी किया अलर्ट
इस अलर्ट में वेबसाइट संचालकों को अपने वेबसाइट, सोशल मीडिया पेज समेत अन्य सोशल मीडिया अकाउंट की सुरक्षा को पुख्ता करने के निर्देश दिए गए हैं. साइबर सेल के अनुसार खुफिया एजेंसियों से मिली जानकारी के अनुसार हैकर्स 15 अगस्त के आसपास प्रदेश के मीडिया हाउस की वेबसाइट को निशाना बना सकते हैं. साइबर सेल ने इसके लिए सभी को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं.
साइबर सेल के एक अधिकारी ने बताया कि खुफिया एजेंसियों से साइबर अटैक का अलर्ट जारी किया गया है. इसके लिए सभी को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं. स्वतंत्रता दिवस के आसपास हैकर्स वेबसाइट, सोशल मीडिया साइट्स को निशाना बना सकते हैं.
बड़े शहरों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
इधर 15 अगस्त को देखते हुए मध्य प्रदेश के बड़े शहरों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इंदौर, भोपाल समेत बड़े शहरों में चेकिंग प्वॉइंट लगाकर जांच की जा रही है. इसके अलावा सार्वजनिक स्थानों पर भी अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. सीसीटीवी कैमरों की मदद से रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और एयरपोर्ट पर निगरानी की जा रही है.