भोपाल। राजधानी भोपाल में संक्रमण कम होने के बाद एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के आंकड़े दिन-ब- दिन बढ़ते जा रहे हैं. साथ ही एक्टिव केसों की संख्या भी अब 1500 के पास पहुंच चुकी है. बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए अब राजधानी के जिला अस्पताल जयप्रकाश में कोविड वार्ड शुरू किया गया है.
यह वार्ड काफी समय पहले शुरू हो जाना था लेकिन व्यवस्थाएं ना हो पाने के कारण इसमें देरी हो गई. 65 बिस्तरों के इस कोविड वार्ड को महिला वार्ड के पास बनाया गया है लेकिन आने-जाने के लिए रास्ते अलग बनाए गए हैं. यहां ऑक्सीजन सप्लाई की व्यवस्था की गई है. पहले दिन यहां पर फिलहाल 2 कोरोना मरीजों को ही भर्ती किया गया है. इसके साथ ही जिला अस्पताल में बन रहे 20 बेड के कोविड आईसीयू के काम में भी फिलहाल तेजी आई है.
अस्पताल प्रबंधन और सिविल सर्जन लगातार इसकी निगरानी भी कर रहे हैं. बता दें कि यहां पर कोरोना मरीजों के लिए 16 बेड्स की व्यवस्था की गई है. इनमें से ज्यादा गंभीर मरीजों के लिए चार वेंटिलेटर भी लगाए जा रहे हैं, जिसमें 24 घंटे स्टाफ मौजूद रहेगा. बता दें, राजधानी में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. उचित सावधानियों के बाद कोरोना संक्रमण में कमी आ गई थी. लेकिन एक बार फिर से मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है.