भोपाल। कोरोना की दूसरी लहर ने कई परिवारों को उजाड़ दिया तो कई जीवन भर के लिए इसका दंश झेलेंगे. यह त्रासदी ऐसी है कि इसमें कोई भी ऐसा शख्स नहीं है जो इससे अछूता रहा हो, कहीं ना कहीं हर किसी ने इस विकट समय में परेशानी का सामना किया है. बावजूद इसके अब हालातों में सुधार हो रहा है. लगातार कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी हो रही है. लोग होम आइसोलेशन का पालन कर रहे हैं और इलाज में सावधानी बरत रहे हैं. नतीजतन कोरोना की संक्रमण दर कम होती जा रही है. लोग अस्पतालों से ठीक होकर घर जा रहे हैं, तो वही अंतिम संस्कार की संख्या भी कम आ रही है. जो लोग संक्रमण से उबर कर होम आइसोलेशन में जा रहे हैं. उनका कहना है की यह उनका दूसरा जीवन है. जो ईश्वर (God) ने इलाज ने दिया है. हम इसे दोबारा ऐसी स्थिति में नहीं आने देंगे. अस्पताल से बाहर आते मरीजों ने बताया कि उन्होंने सकारात्मकता के साथ कोरोना से जंग लड़ी. डॉक्टर के इलाज पर भरोसा किया. इस वजह से ही आज ठीक होकर अपने घर वापस जा रहे हैं.
अंतिम संस्कार की संख्या में आई कमी
कोरोना के इस दौर में श्मशान घाटों और कब्रिस्तान में अंतिम संस्कार के लिए शवों को रखने की जगह भी कम पड़ रही है. लेकिन पिछले कुछ दिनों से यहां अभी इस संख्या में कमी देखी जा रही है. विश्राम घाट के व्यवस्थापक भी यह बात बता रहे हैं. उनका कहना है पहले जहां 100 से अधिक मृत शरीरों का अंतिम संस्कार किया जाता था. अब उसमें बहुत कमी आई है इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि हालात सुधरने की ओर हैं.
कम हो रही संक्रमण दर!
मध्यप्रदेश में कोरोना की संक्रमण रफ्तार धीमी हो चली है. 10 मई तक 1 लाख 11 हजार 223 एक्टिव केस सामने आए हैं. इनमें से 5 लाख 63 हजार 754 मरीज स्वस्थ हुए हैं. इस लिहाज से संक्रमण की दर अब 15.7% हो चुकी है. जबकि पिछले सप्ताह की बात की जाए तो हर दिन लगभग 12 हजार के सामने आ रहे थे. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण के चलते 6582 लोग अपनी जान गवां चुके हैं.
कोरोना के बाद फंगल इंफेक्शन का खतरा, करीब 50 मरीजों में इसकी पुष्टि
पॉजिटिव केस और डिस्चार्ज में अंतर
यदि हम नये आंकड़ों की बात करें तो 10 मई को 81 मरीजों की कोरोना की वजह से मौत हुई है. जबकि पिछले सप्ताह का आंकड़ा देखें तो कोरोना संक्रमण से करीब 21 हजार लोग प्रभावित हुए हैं. अब तक 20 हजार से ज्यादा मरीज कोरोना से जंग जीत कर ठीक हुए हैं. 10 मई को 61530 लोगों के सैंपल लिए, इनमें से 9715 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जबकि 7324 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं.
पॉजिटिविटी रेट कम होने से 15 नंबर पर पहुंचा प्रदेश
कोरोना संक्रमण से प्रभावित होने वाले मरीजों के पॉजिटिविटी रेट की बात करें, तो 2 मई तक यह आंकड़ा बढ़ रहा था. लेकिन 3 मई से इसमें गिरावट देखी जा रही है. 3 मई से लेकर 10 मई तक संक्रमण दर का यह आंकड़ा 20% से घटकर 15.7% तक पहुंच गया है. सैंपल टेस्ट कम होने से पॉजिटिविटी रेट घट रहा है. 10 मई को 61530 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 9715 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जबकि 9 मई को 65282 सैंपल लिए गए थे. इनमें 11051 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, लगातार नए केस कम आने से एक्टिव केस के मामले में मध्य प्रदेश 15 नंबर पर आ गया है, जबकि 21 अप्रैल को राज्य में पॉजिटिविटी रेट ज्यादा होने से यह सातवें नंबर पर था.