भोपाल। विशेष न्यायालय (Special Court) ने रीवा जिले के सिरमौर के तत्कालीन विधायक राजकुमार उरमलिया (MLA Rajkumar Urmalia) के खिलाफ दो अलग-अलग धाराओं में डेढ़ साल की सजा सुनाई है. वर्ष 2010 में तात्कालिन विधायक ने पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता (Misbehavior With Policemen) की थी. इस मामले में अतरैला थाना में एफआईआर भी दर्ज कराई गई थी. इस मामले में सुनवाई करते हुए विशेष न्यायालय ने विधायक को सजा सुनाई है.
2010 में विधायक ने पुलिसकर्मियों के साथ की थी अभद्रता
सिरमौर से 2008 विधानसभा में बीएसपी के विधायक राजकुमार (BSP MLA Rajkumar) ने 22 जून 2010 को अतरैला बाजार में आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुंचे. जहां पर लोकल थाने के सहायक उप निरीक्षक राजमणि सिंह और पुलिस आरक्षक विनीत रघुनंदन सिंह, सैनिक तरुण और राजेंद्र दुबे आग बुझाने पहुंचे थे. इसी दौरान विधायक सभी पुलिसकर्मियों के साथ गाली देते कर मारपीट करने लगे. जिन पर दो अलग-अलग धाराओं में पुलिसकर्मियों ने विधायक के खिलाफ मामला दर्ज कराया था.
अब हिंदी में मेडिकल की पढ़ाई कर सकेंगे एमपी के विद्यार्थी, चिकित्सा शिक्षा विभाग कर रहा तैयारी
विधायक को डेढ साल की सुनाई सजा
विशेष न्यायालय कोर्ट में सुनवाई करते हुए तत्कालीन विधायक राजकुमार उरमालिया पर सार्वजनिक रूप से जाति सूचक शब्दों का उपयोग करते हुए अपमानित करने और शासकीय कार्य में व्यवधान डालने के आरोप में धारा 323 के तहत आरोप सिद्ध हुआ. जिसमें 1 साल के सक्षम कारावास और एक हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया गया. साथ ही अनुसूचित जाति और जनजाति अत्याचार अधिनियम 1989 की धारा 3 के अपराध में 6 माह के सक्षम कारावास और एक हजार के अर्थदंड से दंडित किया गया.
सिरमौर में 2008 से 2013 तक रहे विधायक
राजकुमार उरमलिया बीएसपी से पूर्व विधायक रहे हैं, जो रीवा जिले के सिरमौर विधानसभा से हैं. 2008 से 2013 तक तक विधायक रहे. जिन्होंने 2008 में कांग्रेस के कद्दावर नेता श्रीनिवास तिवारी को हराया था. 2013 में भारतीय जनता पार्टी के युवराज दिव्यराज सिंह से चुनाव हार गए थे.