भोपाल। शासन-प्रशासन के हर संभव प्रयास के बाद भी प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर बेकाबू होती जा रही है. इस बीच प्रदेश के नगर विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. संक्रमण के हल्के लक्षण दिखने पर उन्होंने अपना कोविड-19 टेस्ट कराया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
ऑक्सीजन की कमी नहीं, लापरवाही ने ले ली 3 जान !
मंत्री ने खुद ट्वीट कर दी जानकारी
मंत्री ने खुद के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी खुद सोशल मीडिया पर दी. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मैंने आज रूटीन चेकअप कराया, जिसमे मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. मुझे कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं, लेकिन जो भी मेरे संपर्क में आए हों, सावधानी बतौर कृपया अपनी जांच करा लें। सतर्कता रखें, सुरक्षित रहें.
संक्रमितों की संख्या 12 हजार के पार
वहीं दूसरी ओर प्रदेश में सोमवार को 12686 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 511990 हो गई है. सोमवार को कोरोना संक्रमित 88 मरीजों की मौत हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 5221 हो गया है. आज 11612 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 414235 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 92534 मरीज एक्टिव हैं.