भोपाल। जिले में कोरोना का संक्रमण इस कदर बढ़ता जा रहा है कि लोग अस्पताल, फीवर क्लीनिक, यही नहीं स्वास्थ्य विभाग ने अब कई चौराहों पर भी अपना स्वास्थ अमला सड़कों पर उतार दिया है. ताकि संदेह होने पर लोग अपना टेस्ट करा सकें.
सड़कों पर उतरी स्वास्थ विभाग की टीम
दरअसल, सरकार अब कोरोना संक्रमण की चैन को ब्रेक करने की कोशिश में लगी हुई है. यही वजह है कि अस्पताल, फीवर क्लीनिक के अलावा भोपाल में 38 कोविड हेल्प सेंटर खोले गए हैं. इसके साथ ही अब रेंडमली स्वास्थ्य विभाग की टीम बड़े चौराहे जहां से ज्यादा लोग गुजरते हैं. वहां पर अपनी टीम तैनात की हैं. ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों का टेस्ट किया जा सके.
उड़ीसा से राघौगढ़ पहुंची 16 टन ऑक्सीजन: 1500 सिलेंडर भरे जा सकेंगे
स्वास्थ्य अमले के अनुसार अभी रैपिड टेस्ट करने में करीब 50% लोग पॉजिटिव निकल रहे हैं. यही हालात आरटीपीसीआर टेस्ट में आ रहे हैं. राजधानी में प्रतिदिन 1500 से ज्यादा कोरोना मरीजों का आंकड़ा सामने आ रहा है. 30 अप्रैल तक लगभग यह आंकड़ा एक लाख पार कर जाएगा. ऐसे में सरकार का प्रयास है कि ज्यादा से ज्यादा टेस्ट करके यह पता लगाया जा सके कि आखिर किन इलाकों में संक्रमण की गति ज्यादा है.