भोपाल(Bhopal)। मध्यप्रदेश में सोमवार को चलाए गए महा वैक्सीनेशन अभियान 4.0 के तहत 12 लाख से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन किया गया. हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने 25 लाख से अधिक डोज लगाने का लक्ष्य रखा है.रात तक यह आंकड़ा और बढ़ने की उम्मीद है.महाअभियान में पूरा फोकस सेकंड डोज को लेकर रहा जिसमें 12 लाख के आंकड़े के साथ प्रदेश में अब कुल छह करोड़ 23 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. जिनमें से चार करोड़ 76 लाख से अधिक लोगों को पहला डोज लगा है, तो वहीं एक करोड़ 41 लाख से अधिक लोग दूसरा डोज भी लगवा चुके हैं. इस महाअभियान का आगाज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shvraj singh chouhan) ने मानस उद्यान गुफा मंदिर से किया. आपको बता दें कि प्रदेश में 79 लाख लोगों को अभी पहला डोज लगना बाकी है.
एमपी में अभी कितने लोगों को डोज लगना बाकी
प्रदेश में अब तक 6 करोड़ 11 लाख 8 हजार 433 लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है. इसमें पहला डोज 4 करोड़ 70 हजार 72 हजार 705 लोगों को लगा है, जबकि दूसरा डोज 1 करोड़ 40 लाख 35 हजार 728 लोगों को लगा है. फिलहाल, 79 लाख लोगों को पहला डोज लगना अभी भी बाकी है. हालांकि, आज के वैक्सीनेशन महाअभियान के तहत सिर्फ 70 हजार डोज उपलब्ध कराए गए हैं. ऐसे में शत-प्रतिशत टीकाकरण में अभी समय लग सकता है.
सीएम शिवराज ने दिलाया संकल्प
मुख्यमंत्री ने 27 सितंबर को वैक्सीनेशन महाअभियान में शत-प्रतिशत पात्र लोगों को वेक्सीन का फर्स्ट डोज लगाने के लिए कहा था. सीएम ने प्रदेश के सभी जनप्रतिनिधियों को अभियान को सफल करने का संकल्प भी दिलाया था. इस अभियान को भी प्रदेश में चलाए गए बाकी वैक्सीनेशन अभियान की तरह ही सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग और एनएचएम जी जान से जुटे हुए हैं.
इससे पहले पीएम मोदी के जन्मदिन पर बना रिकॉर्ड
प्रदेश में इससे पहले पीएम नरेंद्री मोदी (Narendra Modi) के जन्मदिन पर रिकॉर्ड वैक्सीनेशन किया गया. इस मौके पर 22 लाख से अधिक नागरिकों का टीकाकरण किया गया. इस बड़ी उपलब्धि के बाद प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा था कि, 'पीएम के जन्मदिन के शुभ अवसर पर देश के लगभग 2.23 करोड़ तथा मध्यप्रदेश के 22 लाख से अधिक नागरिकों ने वैक्सीन लगवाकर अपना जीवन सुरक्षित करने के साथ स्वस्थ भारत के निर्माण में योगदान दिया है.'
टीकाकरण महाअभियान 4: आज 'कोई भी ना छूटे' : सुबह 9.30 बजे तक 16,401 लोगों ने लगवाया टीका
पहले डोज पर फोकस, कोई भी ना छूटे
मध्य प्रदेश में आज जारी वैक्सीनेशन महाअभियान में पहले डोज पर फोकस किया जा रहा है. इस अभियान को नाम दिया गया है 'कोई भी ना छूटे'. जिसके तहत हर व्यक्ति को पहला डोज लगाने में प्राथमिकता दी जा रही है. मध्य प्रदेश में 6 करोड़ से अधिक लोगों को वैक्सीन लग चुका है.
देश में क्या है कोरोना की स्थिति
वहीं दूसरी ओर भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 26,041 नए मामले सामने आए, 29,621 लोग डिस्चार्ज हुए, 276 लोगों की मृत्यु हुई. कोरोना के कुल मामले बढ़कर 3,36,78,786 हो गए हैं, जबकि 3,29,31,972 मरीज डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. कोरोना से कुल 4,47,194 लोगों को मौत हो चुकी है. देश में कोरोना के कुल सक्रिय मामलों की संख्या 2,99,620 है. वहीं कोरोना के खिलाफ अब तक 86,01,59,011 (24 घंटे में 38,18,362) लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है.
एमपी में बीते 24 घंटे में कोरोना के 9 नए मामले
प्रदेश में बीते रविवार को कोरोना कोरोना के कुल 9 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जिनमें भोपाल से 3, इंदौर और अनूपपुर से 2, जबकि झाबुआ, राजगढ़ और उमरिया से एक-एक नए मामले दर्ज किए गये हैं. इस प्रकार प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के कुल 9 नए मामले रिपोर्ट किए गये हैं.
एमपी में कोरोना के कुल 116 एक्टिव केस
प्रदेश में कोरोना के खिलाफ पॉजीटिविटी रेट 0.01 प्रतिशत है. रविवार को प्रदेश में 10 नए रोगी स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए. इसके अलावा एमपी में वर्तमान में कोरोना के 116 एक्टिव मामले हैं. वहीं प्रदेश में कोरोना से अब तक 10518 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.
तीसरी लहर की आहट
देश में कोरोना की तीसरी लहर (corona 3rd wave) की आहट नजर आने लगी है. ऐसी आशंका है कि तीसरी लहर दूसरी लहर से ज्यादा घातक हो सकती है. तीसरी लहर को लेकर चिंता तब और बढ़ गई जब नीति आयोग (Niti Aayog) ने अक्टूबर में तीसरी लहर के आने को लेकर आशंका व्यक्त की है. नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल ने जुलाई में सरकार को कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए कुछ सुझाव दिए थे. जिसमें उन्होंने कहा था कि आने वाले समय में प्रति 100 कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) मामलों में से 23 केस ऐसे होंगे जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराने की व्यवस्था करनी होगी.
अक्टूबर में तीसरी लहर की आशंका और बच्चों पर बड़ा खतरा, हर दिन आ सकते हैं 4 लाख नए केस