ETV Bharat / state

खुशखबरी: MP में कोरोना रिकवरी रेट 78 फीसदी, डबलिंग रेट 43.2 दिन - covid 19 update in mp

मध्यप्रदेश के कोरोना रिकवरी रेट और डबलिंग रेट में काफी सुधार आया है. स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि प्रदेश का कोरोना रिकवरी रेट करीब 78 फीसदी है, जबकि डबलिंग रेट 43.2 दिन है.

Concept image
कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Jun 18, 2020, 9:07 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के 6 जिले कोरोना संक्रमण से पूरी तरह मुक्त हो गए हैं, जबकि 24 जिलों में 10 से कम एक्टिव मरीज हैं. कोरोना मुक्त जिलों में मंडला, सिंगरौली, सीधी, अलीराजपुर, उमरिया और सीहोर शामिल हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में कोरोना संक्रमण की मौजूदा स्थितियों और व्यवस्थाओं की समीक्षा की. इस दौरान प्रदेश के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पिछले कुछ समय से राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या में तेजी से कमी आई है.

गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा

प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का रिकवरी रेट करीब 78 फीसदी के आस-पास पहुंच गया है, जबकि डबलिंग रेट 43.2 दिन हो गया है और कोरोना की वृद्धि दर महज 1.62 फीसदी रह गई है. उन्होंने कहा कि पिछले 19 दिनों से जब से लॉकडाउन खुला है. प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 3000 से कम ही है. प्रदेश में आज कोरोना के 182 नए मरीज मिले हैं, जबकि 244 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं, वहीं अब तक कुल 8632 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.

कुछ दिनों पहले ही प्रदेश का कोरोना डबलिंग रेट 34.1 दिन और रिकवरी रेट 71.1 फीसदी था. जिसमें काफी सुधार आया है. प्रदेश के लिए ये राहत भरी खबर है. रिकवरी रेट के मामले में मध्यप्रदेश और राजस्थान करीब-करीब एक ही पायदान पर पहुंच गए हैं. इसके बाद गुजरात, उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु का नंबर आता है.

भोपाल। मध्यप्रदेश के 6 जिले कोरोना संक्रमण से पूरी तरह मुक्त हो गए हैं, जबकि 24 जिलों में 10 से कम एक्टिव मरीज हैं. कोरोना मुक्त जिलों में मंडला, सिंगरौली, सीधी, अलीराजपुर, उमरिया और सीहोर शामिल हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में कोरोना संक्रमण की मौजूदा स्थितियों और व्यवस्थाओं की समीक्षा की. इस दौरान प्रदेश के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पिछले कुछ समय से राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या में तेजी से कमी आई है.

गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा

प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का रिकवरी रेट करीब 78 फीसदी के आस-पास पहुंच गया है, जबकि डबलिंग रेट 43.2 दिन हो गया है और कोरोना की वृद्धि दर महज 1.62 फीसदी रह गई है. उन्होंने कहा कि पिछले 19 दिनों से जब से लॉकडाउन खुला है. प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 3000 से कम ही है. प्रदेश में आज कोरोना के 182 नए मरीज मिले हैं, जबकि 244 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं, वहीं अब तक कुल 8632 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.

कुछ दिनों पहले ही प्रदेश का कोरोना डबलिंग रेट 34.1 दिन और रिकवरी रेट 71.1 फीसदी था. जिसमें काफी सुधार आया है. प्रदेश के लिए ये राहत भरी खबर है. रिकवरी रेट के मामले में मध्यप्रदेश और राजस्थान करीब-करीब एक ही पायदान पर पहुंच गए हैं. इसके बाद गुजरात, उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु का नंबर आता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.