भोपाल। दिवाली आते ही राजधानी भोपाल में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. अक्टूबर के आखिरी और नवंबर महीने की शुरुआत में शहर में 100 से कम मामले सामने आ रहे थे. वहीं अब फिर कोरोना के मरीजों में बढ़ोतरी देखने को मिली है. राजधानी में रविवार को कोरोना संक्रमण के 137 नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान करीब 1200 सैम्पल्स में से 137 सैंपल पॉजिटिव और 1062 सैम्पल नेगेटिव आए जबकी एक सैम्पल को रिजेक्ट किया गया है.
किस लैब से कितने पॉजिटिव
- गांधी मेडिकल कॉलेज 218 सैंपल्स में से 42 पॉजिटिव और 175 निगेटिव जबकी सैंपल को रिजेक्ट किया गया है
- 758 सैम्पल्स का रैपिड एंटीजनटेस्ट किया गया था. जिनमें से 34 सैंपल पॉजिटिव और 724 सैंपल नेगेटिव आए
- एम्स भोपाल में 37 सैंपल्स की जांच में 14 पॉजिटिव और 23 नेगेटिव पाए गए हैं
- सीएमसीएच लैब में 26 सैंपल जांचे गए, जिनमें से 14 पॉजिटिव और 12 नेगेटिव पाए गए हैं
- बंसल अस्पताल की लैब में 66 सैंपल जांचे गए, जिनमें से 11 पॉजिटिव और 55 नेगेटिव पाए गए हैं
- नोबल हॉस्पिटल की लैब में 10 सैंपल जांच किए गए, जिनमें से पांच पॉजिटिव और पांच नेगेटिव आए हैं
- नेशनल अस्पताल में हुए 5 रैपिड एंटीजन टेस्ट में से पूरे 5 सैंपल पॉजिटिव आए हैं
- अन्य निजी अस्पतालों में हुए 34 सैम्पल जांचों में से 8 पॉजिटिव और 26 सैम्पल नेगेटिव आए हैं
राजधानी भोपाल में अब तक 27 हजार 671 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें से 498 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है और 25,191 मरीज इस बीमारी से पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज किए गए हैं.