ETV Bharat / state

मध्यप्रदेश में कोरोना की ग्रोथ रेट देश में सबसे कम, सीएम शिवराज ने कहा- पूरी तरह खत्म करना होगा - growth rate of Corona

मंगलवार को मंत्रालय में सीएम शिवराज ने कोरोना वायरस की समीक्षा बैठक की. बैठक में मध्य प्रदेश में कोरोना की स्थिति और व्यवस्था को लेकर समीक्षा की, साथ ही सीएम ने जरुरी दिशा-निर्देश दिए.

CM Shivraj Singh warns that negligence in  corona treatment will not be tolerated in Madhya Pradesh
प्रदेश में कोरोना की ग्रोथ रेट देश में सबसे कम
author img

By

Published : Jun 23, 2020, 10:51 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की गति धीमी हो रही है. प्रदेश की कोरोना ग्रोथ रेट घटकर 1.43 फीसदी रह गई है, जो देश के दूसरे राज्यों के मुकाबले सबसे कम है. गुजरात की ग्रोथ रेट 2.10 फीसदी है. वहीं पूरे देश की कोरोना ग्रोथ रेट 3.63% है.

कोरोना की स्थिति और व्यवस्थाओं की समीक्षा

मध्य प्रदेश में कोरोना की स्थिति और व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश दिए कि यदि किसी भी अस्पताल में कोविड के मरीज के इलाज में लापरवाही हुई तो दोषी को छोड़ा नहीं जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. मंत्रालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोरोना की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें कोरोना की प्रदेश में पूरी तरह समाप्ति की ओर बढ़ना है.

तीन जिले हुए संक्रमण मुक्त

दतिया जिले की समीक्षा में पाया गया कि यहां कोरोना के 20 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं और दतिया जिला पूरी तरह संक्रमण मुक्त हो गया है. इसी तरह अलीराजपुर और उमरिया जिले भी संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. हालांकि छिंदवाड़ा जिले में कोरोना की 11 नए मरीज सामने आए हैं.

कोरोना के संबंध में किया जाए जनता को जागरूक

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने निर्देश दिए कि संक्रमित व्यक्तियों की सभी फर्स्ट कांटेक्ट की ट्रेसिंग कराकर उनकी जांच की जाए. वहीं मुरैना जिले की समीक्षा में पाया गया कि वहां 23 नए कोरोना के प्रकरण सामने आए हैं. जिले की सीमा पार राजस्थान के जिले धौलपुर में संक्रमण अधिक है और वहां आने-जाने से मुरैना में संक्रमण का खतरा है. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि इस संबंध में जनता को जागरूक किया जाए.

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की गति धीमी हो रही है. प्रदेश की कोरोना ग्रोथ रेट घटकर 1.43 फीसदी रह गई है, जो देश के दूसरे राज्यों के मुकाबले सबसे कम है. गुजरात की ग्रोथ रेट 2.10 फीसदी है. वहीं पूरे देश की कोरोना ग्रोथ रेट 3.63% है.

कोरोना की स्थिति और व्यवस्थाओं की समीक्षा

मध्य प्रदेश में कोरोना की स्थिति और व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश दिए कि यदि किसी भी अस्पताल में कोविड के मरीज के इलाज में लापरवाही हुई तो दोषी को छोड़ा नहीं जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. मंत्रालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोरोना की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें कोरोना की प्रदेश में पूरी तरह समाप्ति की ओर बढ़ना है.

तीन जिले हुए संक्रमण मुक्त

दतिया जिले की समीक्षा में पाया गया कि यहां कोरोना के 20 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं और दतिया जिला पूरी तरह संक्रमण मुक्त हो गया है. इसी तरह अलीराजपुर और उमरिया जिले भी संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. हालांकि छिंदवाड़ा जिले में कोरोना की 11 नए मरीज सामने आए हैं.

कोरोना के संबंध में किया जाए जनता को जागरूक

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने निर्देश दिए कि संक्रमित व्यक्तियों की सभी फर्स्ट कांटेक्ट की ट्रेसिंग कराकर उनकी जांच की जाए. वहीं मुरैना जिले की समीक्षा में पाया गया कि वहां 23 नए कोरोना के प्रकरण सामने आए हैं. जिले की सीमा पार राजस्थान के जिले धौलपुर में संक्रमण अधिक है और वहां आने-जाने से मुरैना में संक्रमण का खतरा है. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि इस संबंध में जनता को जागरूक किया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.