ETV Bharat / state

छूट के साथ बढ़ी लापरवाही: खान-पान की दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग भूले लोग, कोरोना के केस बढ़ा रहे हैं चिंता - shivraj singh chauhan news

मध्य प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू में ढील के बाद खाने-पीने की दुकानों पर लोगों की भीड़ उमड़ रही है, दूसरी तरफ पिछले तीन दिनों में कोरोना के केस बढ़ने से सरकार की चिंता भी बढ़ गई है. ऐसे में फिर से शासन-प्रशासन को डर सता रहा है कि कहीं लापरवाही भारी न पड़ जाए.

छूट के साथ बढ़ी लापरवाही
छूट के साथ बढ़ी लापरवाही
author img

By

Published : Jul 3, 2021, 5:44 PM IST

Updated : Jul 3, 2021, 6:07 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना के केस बढ़ने के साथ ही सरकार की चिंता भी बढ़ने लगी है. कोरोना के मामलों में मामूली बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है लेकिन फिर भी ये चिंता का कारण है. कोरोना कर्फ्यू में ढील देने और कोरोना के कम होते केस के कारण फिर से लोग लापरवाही करते नजर आ रहे हैं. लोगों की यही लापरवाही अब शासन और प्रशासन की चिंता का कारण बनी हुई है.

छूट के साथ बढ़ी लापरवाही

लोग भूले मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग

मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग खुद भी यह मान रहे हैं कि लोग फिर से लापरवाही कर रहे हैं. आवाजाही बढ़ने के साथ ही लोग सोशल डिस्टेंसिंग करना और मास्क लगाना भूल रहे हैं. विश्वास सारंग का कहना है कि अगर लोग लापरवाही करेंगे तो सरकार को फिर से सख्ती करना पड़ेगी. सारंग ने लोगों से अपील की है कि वो कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें और घर से मास्क लगाकर ही बाहर निकलें.

रेस्टोरेंट में उमड़ी भीड़
रेस्टोरेंट में उमड़ी भीड़

खाने-पीने की दुकानों पर उमड़ रही है भीड़

सरकार के तमाम प्रयासों के बाद भोपाल के होटलों के हाल कुछ अलग ही तस्वीर पेश कर रहे हैं. भोपाल में खाने-पीने की कई नामी दुकानों पर इन दिनों अच्छी खासी भीड़ उमड़ रही है. इन दुकानों पर कई लोग न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते दिखाई दे रहे हैं, न ही कोविड प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं. ऐसे में शासन से लेकर प्रशासन तक की एक ही चिंता है कि कहीं यह लापरवाही भारी न पड़ जाए.

बाजार में उमड़ रही है भीड़
बाजार में उमड़ रही है भीड़

तीन दिन में नए केस बढ़े, एक्टिव केस कम हुए

मध्य प्रदेश में पिछले तीन दिनों में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ी है. 30 जून को प्रदेश में कोरोना के 33 नए मरीज सामने आए थे, इस दौरान एक्टिव केसों की संख्या 570 थी. 1 जुलाई को प्रदेश में कोरोना के 40 नए केस सामने आए, इस दौरान एक्टिव मरीजों की संख्या 533 थी. लगातार तीसरे दिन यानी 2 जुलाई को कोरोना के 43 मरीज सामने आए. इस दौरान एक्टिव मरीजों की संख्या 415 पाई गई है.

दिनांक30 जून1 जुलाई2 जलाई
नए केस334043
एक्टिव केस570533415

सीएम शिवराज भी जता चुके हैं चिंता

मध्य प्रदेश में कोरोना के मामले कम होने के बाद फिर से बढ़ने पर सीएम शिवराज सिंह चौहान भी चिंतित नजर आ रहे हैं. इसे लेकर शुक्रवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने समीक्षा बैठक भी की. इस बैठक में सीएम ने सभी को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने कहा कि भले ही केस कम बढ़े हो लेकिन यह हमारे लिए खतरे की घंटी है.

  • प्रदेश में प्रतिदिन कोरोना के प्रकरण 33 तक रह गए थे, परंतु उसके बाद 38, फिर 40 तथा आज 43 नए प्रकरण आए हैं। यद्यपि ये बहुत कम हैं, तथापि हमें पूर्ण रूप से चौकन्ना एवं सावधान रहना होगा।

    आज मंत्रालय में प्रदेश में #COVID19 की स्थिति की समीक्षा की। https://t.co/w3f3z4rPA2 https://t.co/VwwYnEziM5

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 2, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अब दूसरा डोज लगाना सरकार की प्राथमिकता

तीसरी लहर को हराने के लिए सरकार वैक्सीनेशन का दूसरा डोज लगाने को प्राथमिकता दे रही है. चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि अब सरकार दूसरा डोज लगाने को प्राथमिकता दे रही है. इस हिसाब से शनिवार को सिर्फ कोवैक्सीन का दूसरे डोज लगाने को प्राथमिकता दी गई. इसके अलावा 5 जुलाई सोमवार को सिर्फ कोविशिल्ड का दूसरा डोज लगाने को प्राथमिकता दी जाएगी.

भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना के केस बढ़ने के साथ ही सरकार की चिंता भी बढ़ने लगी है. कोरोना के मामलों में मामूली बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है लेकिन फिर भी ये चिंता का कारण है. कोरोना कर्फ्यू में ढील देने और कोरोना के कम होते केस के कारण फिर से लोग लापरवाही करते नजर आ रहे हैं. लोगों की यही लापरवाही अब शासन और प्रशासन की चिंता का कारण बनी हुई है.

छूट के साथ बढ़ी लापरवाही

लोग भूले मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग

मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग खुद भी यह मान रहे हैं कि लोग फिर से लापरवाही कर रहे हैं. आवाजाही बढ़ने के साथ ही लोग सोशल डिस्टेंसिंग करना और मास्क लगाना भूल रहे हैं. विश्वास सारंग का कहना है कि अगर लोग लापरवाही करेंगे तो सरकार को फिर से सख्ती करना पड़ेगी. सारंग ने लोगों से अपील की है कि वो कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें और घर से मास्क लगाकर ही बाहर निकलें.

रेस्टोरेंट में उमड़ी भीड़
रेस्टोरेंट में उमड़ी भीड़

खाने-पीने की दुकानों पर उमड़ रही है भीड़

सरकार के तमाम प्रयासों के बाद भोपाल के होटलों के हाल कुछ अलग ही तस्वीर पेश कर रहे हैं. भोपाल में खाने-पीने की कई नामी दुकानों पर इन दिनों अच्छी खासी भीड़ उमड़ रही है. इन दुकानों पर कई लोग न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते दिखाई दे रहे हैं, न ही कोविड प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं. ऐसे में शासन से लेकर प्रशासन तक की एक ही चिंता है कि कहीं यह लापरवाही भारी न पड़ जाए.

बाजार में उमड़ रही है भीड़
बाजार में उमड़ रही है भीड़

तीन दिन में नए केस बढ़े, एक्टिव केस कम हुए

मध्य प्रदेश में पिछले तीन दिनों में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ी है. 30 जून को प्रदेश में कोरोना के 33 नए मरीज सामने आए थे, इस दौरान एक्टिव केसों की संख्या 570 थी. 1 जुलाई को प्रदेश में कोरोना के 40 नए केस सामने आए, इस दौरान एक्टिव मरीजों की संख्या 533 थी. लगातार तीसरे दिन यानी 2 जुलाई को कोरोना के 43 मरीज सामने आए. इस दौरान एक्टिव मरीजों की संख्या 415 पाई गई है.

दिनांक30 जून1 जुलाई2 जलाई
नए केस334043
एक्टिव केस570533415

सीएम शिवराज भी जता चुके हैं चिंता

मध्य प्रदेश में कोरोना के मामले कम होने के बाद फिर से बढ़ने पर सीएम शिवराज सिंह चौहान भी चिंतित नजर आ रहे हैं. इसे लेकर शुक्रवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने समीक्षा बैठक भी की. इस बैठक में सीएम ने सभी को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने कहा कि भले ही केस कम बढ़े हो लेकिन यह हमारे लिए खतरे की घंटी है.

  • प्रदेश में प्रतिदिन कोरोना के प्रकरण 33 तक रह गए थे, परंतु उसके बाद 38, फिर 40 तथा आज 43 नए प्रकरण आए हैं। यद्यपि ये बहुत कम हैं, तथापि हमें पूर्ण रूप से चौकन्ना एवं सावधान रहना होगा।

    आज मंत्रालय में प्रदेश में #COVID19 की स्थिति की समीक्षा की। https://t.co/w3f3z4rPA2 https://t.co/VwwYnEziM5

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 2, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अब दूसरा डोज लगाना सरकार की प्राथमिकता

तीसरी लहर को हराने के लिए सरकार वैक्सीनेशन का दूसरा डोज लगाने को प्राथमिकता दे रही है. चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि अब सरकार दूसरा डोज लगाने को प्राथमिकता दे रही है. इस हिसाब से शनिवार को सिर्फ कोवैक्सीन का दूसरे डोज लगाने को प्राथमिकता दी गई. इसके अलावा 5 जुलाई सोमवार को सिर्फ कोविशिल्ड का दूसरा डोज लगाने को प्राथमिकता दी जाएगी.

Last Updated : Jul 3, 2021, 6:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.