भोपाल। जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के आशा अपार्टमेंट में वाहन पार्किंग की बात को लेकर तलवार चलने का मामला सामने आया है. बता दें कि एक युवक पर बदमाशों ने हमला कर दिया, जिसमें इमरान लटेरी नाम का बदमाश जिस पर पहले से ही कई मामले दर्ज हैं उसने निहत्थे युवक पर तलवार से हमला कर दिया. हमले में युवक घायल हो गया, जिसको इलाज के लिए अस्पताल भेजा है. वहीं पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
गाड़ी पार्किंग को लेकर हुआ था विवाद
बताया जा रहा है कि आयशा अपार्टमेंट में पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने को लेकर विवाद हुआ था. इससे पहले भी वाहन खड़ा करने को लेकर विवाद हो चुका है. लेकिन बुधवार को मामला इतना बढ़ गया कि तलवार निकालकर बदमाशों ने युवक पर हमला कर दिया. वहीं पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है
फुटेज के आधार पर मुकदमा दर्ज
जहांगीराबाद थाना पुलिस ने मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने मारपीट और अड़ीबाजी के तहत मामला दर्ज किया है. लेकिन जिस तरह से युवक पर हमला किया गया है उसके हिसाब से आरोपियों पर हत्या का मामला दर्ज किया है.