भोपाल। कमलनाथ सरकार ने भोपाल के मिंटो हाल में आज संत समागम का आयोजन किया. जिसमें करीब एक हजार से ज्यादा संत शामिल हुए. इस संत समागम से दिग्विजय सिंह का एक विवादित बयान सामने आया है. पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा है कि व्यक्ति साधु बनकर आध्यात्म की ओर मुड़ता है लेकिन आज लोग भगवा धारण करके चूरन बांट रहे हैं.
इसके आगे दिग्विजय सिंह ने कहा कि भगवा वस्त्र पहनकर बलात्कार हो रहे हैं. मंदिरों में बलात्कार हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने सनातन धर्म को बदनाम किया है उन्हें भगवान माफ नहीं करेगा. इसके आगे उनका कहना है कि अब देश में ये प्रयास हो रहे हैं कि मंदिरों और आश्रमों को कैसे राजनीति का अड्डा बनाया जाए.