ETV Bharat / state

सत्ता जाने के बाद जल बिन मछली की तरह तड़प रहे हैं भाजपाईः कांग्रेस - भोपाल न्यूज

नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के मुख्यमंत्री वाले बयान पर कांग्रेस ने तंज कसा है, कांग्रेस प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी का कहना है कि 15 साल सत्ता में रहने के बाद जब प्रदेश की जनता ने बीजेपी को विपक्ष में बैठने का आदेश दिया है तो बीजेपी के नेता जल बिन मछली की तरह तड़प रहे हैं.

Congress has criticized Gopal Bhargava's statement
गोपाल भार्गव के बयान पर कांग्रेस का तंज
author img

By

Published : Feb 3, 2020, 2:31 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने रविवार को अपने विधानसभा क्षेत्र रहली में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अगर बीजेपी के चार पांच विधायक और जीत गए होते तो आज आपके क्षेत्र का मुख्यमंत्री होता. इसके पहले सागर में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह भी कह चुके हैं कि बीजेपी को वोट तो कांग्रेस से ज्यादा मिला, लेकिन सीटें कम होने के चलते आपका मामा मुख्यमंत्री बनते बनते रह गया.

गोपाल भार्गव के बयान पर कांग्रेस का तंज

बीजेपी नेताओं के ऐसे बयानों पर कांग्रेस ने तंज कसते हुए कहा कि 15 साल सत्ता में रहने के बाद जब प्रदेश की जनता ने बीजेपी को विपक्ष में बैठने का आदेश दिया तो बीजेपी के नेता जल बिन मछली की तरह तड़प रहे हैं. कांग्रेस के प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने कहा कि ये गोपाल भार्गव की राजनीतिक पीड़ा, हताशा, निराशा और कुंठा है. ये समझ से परे है कि कितने लोग 3-4 विधायकों के दम पर मुख्यमंत्री बनने की बात करते हैं.

शर्मा ने कहा कि आपको शिवराज सिंह का बयान याद होगा कि वे कहते हैं कि तीन चार विधायक होते तो आपका मामा मुख्यमंत्री होता. गोपाल भार्गव भी कह रहे हैं कि तीन चार विधायक होते तो आपके क्षेत्र का मुख्यमंत्री होता. बाकी कैलाश विजयवर्गीय राकेश सिंह वह सब भी इसी गिनती में आते हैं. हर बीजेपी नेता 15 साल के बाद सत्ता जाने पर जल बिन मछली की तरह तड़प रहा है.

यही वजह है कि गाहे-बगाहें मौके बेमौके ये दुखड़ा जरूर रोते हैं कि हम मुख्यमंत्री होते, पहले तो ये तय किया जाए कि बीजेपी में कितने मुख्यमंत्री होते. शिवराज सिंह होते या बाकी लोग होते. रविवार को रहली में प्याज उत्पादक किसानों ने गोपाल भार्गव के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया था. जिसे संबोधित करते हुए उन्होंने कहा था कि मैं आज विपक्ष का नेता हूं, विपक्ष के 108 विधायकों का नेता हूं. कांग्रेस के 114 विधायक हैं और बीजेपी के 108 विधायक हैं. अगर चार-पांच विधायक और आ गए होते तो आज आपके क्षेत्र का विधायक मुख्यमंत्री होता.

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने रविवार को अपने विधानसभा क्षेत्र रहली में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अगर बीजेपी के चार पांच विधायक और जीत गए होते तो आज आपके क्षेत्र का मुख्यमंत्री होता. इसके पहले सागर में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह भी कह चुके हैं कि बीजेपी को वोट तो कांग्रेस से ज्यादा मिला, लेकिन सीटें कम होने के चलते आपका मामा मुख्यमंत्री बनते बनते रह गया.

गोपाल भार्गव के बयान पर कांग्रेस का तंज

बीजेपी नेताओं के ऐसे बयानों पर कांग्रेस ने तंज कसते हुए कहा कि 15 साल सत्ता में रहने के बाद जब प्रदेश की जनता ने बीजेपी को विपक्ष में बैठने का आदेश दिया तो बीजेपी के नेता जल बिन मछली की तरह तड़प रहे हैं. कांग्रेस के प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने कहा कि ये गोपाल भार्गव की राजनीतिक पीड़ा, हताशा, निराशा और कुंठा है. ये समझ से परे है कि कितने लोग 3-4 विधायकों के दम पर मुख्यमंत्री बनने की बात करते हैं.

शर्मा ने कहा कि आपको शिवराज सिंह का बयान याद होगा कि वे कहते हैं कि तीन चार विधायक होते तो आपका मामा मुख्यमंत्री होता. गोपाल भार्गव भी कह रहे हैं कि तीन चार विधायक होते तो आपके क्षेत्र का मुख्यमंत्री होता. बाकी कैलाश विजयवर्गीय राकेश सिंह वह सब भी इसी गिनती में आते हैं. हर बीजेपी नेता 15 साल के बाद सत्ता जाने पर जल बिन मछली की तरह तड़प रहा है.

यही वजह है कि गाहे-बगाहें मौके बेमौके ये दुखड़ा जरूर रोते हैं कि हम मुख्यमंत्री होते, पहले तो ये तय किया जाए कि बीजेपी में कितने मुख्यमंत्री होते. शिवराज सिंह होते या बाकी लोग होते. रविवार को रहली में प्याज उत्पादक किसानों ने गोपाल भार्गव के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया था. जिसे संबोधित करते हुए उन्होंने कहा था कि मैं आज विपक्ष का नेता हूं, विपक्ष के 108 विधायकों का नेता हूं. कांग्रेस के 114 विधायक हैं और बीजेपी के 108 विधायक हैं. अगर चार-पांच विधायक और आ गए होते तो आज आपके क्षेत्र का विधायक मुख्यमंत्री होता.

Intro:भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने रविवार को अपने विधानसभा क्षेत्र रहली में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अगर बीजेपी के चार पांच विधायक और जीत गए होते हैं तो आज आपके क्षेत्र का मुख्य मंत्री होता। इसके पहले सागर में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह भी कह चुके हैं कि हमें बूटे तो कांग्रेस से ज्यादा मिली है लेकिन सीट कम हो जाने के कारण आपका मामा मुख्यमंत्री बनते बनते रह गया बीजेपी नेताओं के बयानों को लेकर कांग्रेस ने तंज कसते हुए कहा है कि 15 साल सत्ता में रहने के बाद जब प्रदेश की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को विपक्ष में बैठने का आदेश दिया है तो भाजपा के नेता जल बिन मछली की तरह तड़प रहे हैं। गौरतलब है कि इन दिनों बीजेपी के नेताओं में आपसी गुटबाजी देखने को मिलती है और नेता एक दूसरे को पीछे छोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं।


Body:दरअसल रविवार को नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के विधानसभा क्षेत्र रहली में प्याज उत्पादक किसानों ने उनका सम्मान समारोह आयोजित किया था। इस सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए गोपाल भार्गव ने कहा था कि मैं आज विपक्ष के नेता हूं।विपक्ष के 108 विधायकों का नेता हूं। कांग्रेस के 114 विधायक हैं और बीजेपी के 108 विधायक हैं। अगर चार-पांच विधायक और आ गए होते तो, आज आपके क्षेत्र का विधायक मुख्यमंत्री होता।


Conclusion:गोपाल भार्गव के इस बयान पर मप्र कांग्रेस के प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने तंज कसते हुए कहा है कि यह गोपाल भार्गव की राजनीतिक पीड़ा, हताशा, निराशा और कुंठा है। यह समझ से परे है कि कितने लोग 3-4 विधायकों के दम पर मुख्यमंत्री बनने की बात करते हैं।आपको शिवराज सिंह का स्मरण होगा कि वह कहते हैं कि तीन चार विधायक होते, तो आपका मामा मुख्यमंत्री होता। गोपाल भार्गव भी कह रहे हैं कि तीन चार विधायक होते, तो आपके क्षेत्र का मुख्यमंत्री होता। बाकी कैलाश विजयवर्गीय राकेश सिंह वह सब भी इसी गिनती में आते हैं। हर भाजपा का नेता 15 साल के बाद सत्ता जाने पर जल बिन मछली की तरह तड़प रहा है। गाहे-बगाहे मौके बेमौके यह दुखड़ा जरूर रोते हैं।कि हम मुख्यमंत्री होते पहले तो यह तय किया जाए कि बीजेपी में कितने मुख्यमंत्री होते, शिवराज सिंह होते या बाकी लोग होते। यह इस बात का स्पष्ट परिचायक है कि हमारी कांग्रेस पार्टी जिस और हमेशा इशारारा करती है कि भाजपा के तमाम नेता सत्ता लोलुप राजनेता है। 15 साल सत्ता में रहने के बाद जनता ने उन्हें विपक्ष में बैठने का निर्देश और आदेश दिया है। उसकी अवहेलना कर बार-बार सत्ता सुख की बात करते हैं। यह उनकी सत्ता लोग का प्रमाण है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.