ETV Bharat / state

पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाने का कांग्रेस करेगी वर्चुअल विरोध, कहा- ये बढ़ोतरी गरीबों को कर देगी बर्बाद

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी किए जाने का कांग्रेस ने विरोध किया है. कांग्रेस नेता भूपेंद्र गुप्ता ने कहा है कि, कोरोना काल में पहले से ही आर्थिक बदहाली झेल रहे लोगों को ये बढ़ोतरी बर्बाद कर देगी.

author img

By

Published : Jun 13, 2020, 11:07 PM IST

Government of Madhya Pradesh
मध्य प्रदेश सरकार

भोपाल। पूरी दुनिया में क्रूड ऑयल की कीमत 40 डालर प्रति बैरल से भी नीचे चले जाने के बावजूद भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं. जब लोग कोरोना की विभीषिका झेल रहे हैं, तब मोदी सरकार एक्साइज ड्यूटी के माध्यम से मुनाफा कमाने में लगी है. आज लोगों की जेब खाली हैं और गरीब को रोजगार की तलाश में आवागमन करना है. ऐसी परिस्थिति में पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ाना देश के ऊपर वज्रपात है.

कांग्रेस नेता भूपेंद्र गुप्ता ने मोदी सरकार के फैसले की आलोचना की और कहा कि, भोपाल में लगभग 82 रुपए प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत पहुंच चुकी है. इससे परिवहन खर्च बढ़ेगा और महंगाई बढ़ेगी. पहले से ही संकट का शिकार गरीब और मध्यम वर्ग अब इसकी चपेट में आ जाएगा.

भूपेंद्र गुप्ता का कहना है कि, आत्मनिर्भरता का नारा लगाकर केंद्र सरकार पहले ही हाथ खड़े कर चुकी है. कोरोना के सामुदायिक संक्रमण की स्थिति में पहुंचने की वजह से देश का 70 फीसदी समाज घबराया हुआ है. किसी भी घर में अगर कोई मरीज होता है तो, निजी अस्पताल उसके पूरे जीवन की कमाई इलाज के नाम पर खींच लेते हैं. ऐसी परिस्थिति में जब मध्यप्रदेश में बेरोजगारी का आकड़ा लगभग 27 फीसदी तक उछाल मार चुका है, तब गरीबों को अगर रोजगार की तलाश में दस जगह जाना पड़ता है. तो वो भी उसके लिए दुश्वार हो जाएगा.

भूपेंद्र गुप्ता ने सरकार के इस कदम का विरोध करते हुए कहा है कि, कांग्रेस पार्टी का विचार विभाग कीमतों की बढ़ोतरी के खिलाफ वर्चुअल आंदोलन चलाएगा और कम से कम एक लाख लोगों के वीडियो अपलोड किए जाएंगे, जो सरकार से कीमत वापस लेने और कम से कम 1 साल तक पेट्रोल डीजल की कीमतें स्थिर रखने की मांग करेंगे.

गुप्ता ने मध्य प्रदेश सरकार से भी एक रुपए का अतिरिक्त टैक्स तत्काल वापस लेने की मांग की है. एक तो केंद्र की एक्साइज ड्यूटी की मार और दूसरी प्रदेश सरकार की प्रति लीटर टैक्स वसूली को उन्होंने 'कोढ़ में खाज' बताया है.

सरकार ने एक-एक रूपए बढ़ाए पेट्रोल और डीजल के दाम

मध्य प्रदेश सरकार ने आज से डीजल और पेट्रोल की कीमत में एक-एक रुपये का इजाफा कर दिया है. शिवराज सरकार ने आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए ये फैसला लिया है. दाम बढ़ाने के बाद पेट्रोल की कीमत 81 रुपये के पार पहुंच गई है. पेट्रोल की कीमत बढ़ाने से सरकार को 1 साल में करीब 570 करोड़ की अतिरिक्त आय होगी. वहीं डीजल की कीमत आज से 72.25 रुपए प्रति लीटर हो गई है. डीजल के दाम में बढ़ोतरी से 370 करोड़ रुपये सालाना आमदनी बढ़ेंगी.

भोपाल। पूरी दुनिया में क्रूड ऑयल की कीमत 40 डालर प्रति बैरल से भी नीचे चले जाने के बावजूद भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं. जब लोग कोरोना की विभीषिका झेल रहे हैं, तब मोदी सरकार एक्साइज ड्यूटी के माध्यम से मुनाफा कमाने में लगी है. आज लोगों की जेब खाली हैं और गरीब को रोजगार की तलाश में आवागमन करना है. ऐसी परिस्थिति में पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ाना देश के ऊपर वज्रपात है.

कांग्रेस नेता भूपेंद्र गुप्ता ने मोदी सरकार के फैसले की आलोचना की और कहा कि, भोपाल में लगभग 82 रुपए प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत पहुंच चुकी है. इससे परिवहन खर्च बढ़ेगा और महंगाई बढ़ेगी. पहले से ही संकट का शिकार गरीब और मध्यम वर्ग अब इसकी चपेट में आ जाएगा.

भूपेंद्र गुप्ता का कहना है कि, आत्मनिर्भरता का नारा लगाकर केंद्र सरकार पहले ही हाथ खड़े कर चुकी है. कोरोना के सामुदायिक संक्रमण की स्थिति में पहुंचने की वजह से देश का 70 फीसदी समाज घबराया हुआ है. किसी भी घर में अगर कोई मरीज होता है तो, निजी अस्पताल उसके पूरे जीवन की कमाई इलाज के नाम पर खींच लेते हैं. ऐसी परिस्थिति में जब मध्यप्रदेश में बेरोजगारी का आकड़ा लगभग 27 फीसदी तक उछाल मार चुका है, तब गरीबों को अगर रोजगार की तलाश में दस जगह जाना पड़ता है. तो वो भी उसके लिए दुश्वार हो जाएगा.

भूपेंद्र गुप्ता ने सरकार के इस कदम का विरोध करते हुए कहा है कि, कांग्रेस पार्टी का विचार विभाग कीमतों की बढ़ोतरी के खिलाफ वर्चुअल आंदोलन चलाएगा और कम से कम एक लाख लोगों के वीडियो अपलोड किए जाएंगे, जो सरकार से कीमत वापस लेने और कम से कम 1 साल तक पेट्रोल डीजल की कीमतें स्थिर रखने की मांग करेंगे.

गुप्ता ने मध्य प्रदेश सरकार से भी एक रुपए का अतिरिक्त टैक्स तत्काल वापस लेने की मांग की है. एक तो केंद्र की एक्साइज ड्यूटी की मार और दूसरी प्रदेश सरकार की प्रति लीटर टैक्स वसूली को उन्होंने 'कोढ़ में खाज' बताया है.

सरकार ने एक-एक रूपए बढ़ाए पेट्रोल और डीजल के दाम

मध्य प्रदेश सरकार ने आज से डीजल और पेट्रोल की कीमत में एक-एक रुपये का इजाफा कर दिया है. शिवराज सरकार ने आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए ये फैसला लिया है. दाम बढ़ाने के बाद पेट्रोल की कीमत 81 रुपये के पार पहुंच गई है. पेट्रोल की कीमत बढ़ाने से सरकार को 1 साल में करीब 570 करोड़ की अतिरिक्त आय होगी. वहीं डीजल की कीमत आज से 72.25 रुपए प्रति लीटर हो गई है. डीजल के दाम में बढ़ोतरी से 370 करोड़ रुपये सालाना आमदनी बढ़ेंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.