आज की वो खबरें जिन पर बनी रहेंगी नजरें
1. आज पूरे देश में किसान विजय दिवस मनाएगी कांग्रेस
कांग्रेस कृषि कानूनों को निरस्त किये जाने की घोषणा के मद्देनजर 20 नवंबर को किसान विजय दिवस मनाएगी, देशभर में रैलियां करेगी. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
2. निर्मला सीतारमण शनिवार को आईएफएसी-गिफ्ट सिटी गांधीनगर जाएंगी
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शनिवार को गिफ्ट सिटी, गांधीनगर में देश के पहले अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र (आईएफएससी) जाएंगी और वह हितधारकों से बातचीत करेंगी. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
1. कांग्रेस नेता सज्जन वर्मा के बिगड़े बोल, कंगना रनौत को कहा - 'मोदी तेरा भगवान है तो जाकर चरण चाट ले'
केंद्र सरकार द्वारा कृषि कानून वापस लिए जाने के बाद भड़की कंगना रनौत के बयान पर कांग्रेस नेता सज्जन वर्मा ने हमला बोला, लेकिन बयान देते वक्त नेताजी के बोल बिगड़ गए. उन्होंने कंगना रनौत को कहा डाला कि मोदी अगर तेरा भगवान है तो जाकर उसके पैर चाट ले. यहां क्लिक कर पढ़ें खबर
2. सर्दियां शुरू होते ही बढ़ी कड़कनाथ मुर्गे की डिमांड, ग्वालियर के कृषि विज्ञान केंद्र में 10 हजार तक पहुंची वेटिंग
बीते एक महीने में कृषि विज्ञान केंद्र के पास कड़कनाथ मुर्गों की डिमांड पांच गुना ज्यादा आने लगी है. जिसे कृषि विज्ञान केंद्र कड़कनाथ मुर्गा की डिमांड को पूरा नहीं कर पा रहा है. हालात ये है कि कृषि विज्ञान केंद्र के पास कड़कनाथ के 10 हजार चूजों और मुर्गों की वेटिंग चल रही है. यहां पढ़ें खबर
3. Bhopal Metro: CM शिवराज ने किया स्टेशन का भूमि पूजन, 426 करोड़ खर्चकर बनेंगे 8 स्टेशन, 2 कॉरिडोर
Bhopal Metro: भोपाल में मेट्रो के 8 स्टेशनों के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भूमि पूजन किया. 426 करोड़ की लगात से 8 स्टेशन बनाए जाएंगे. इसके लिए दिसंबर 2023 तक की डेडलाइन रखी गई है. पढ़ें खबर
4. MP में गाय को घास खिलाने पर लगेगा TAX, कांग्रेस का सवाल सरकार के पास राजनीति के लिए धन, गाय के लिए क्यों नहीं
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में 'गाय'(Cow) पर एक बार फिर सियासी संग्राम के आसार बनने लगे हैं, क्योंकि राज्य की वर्तमान शिवराज सिंह चौहान सरकार गाय के भोजन के लिए 'कर' (Cow Cess) लगाने की तैयारी में है. जिसका बोझ आम आदमी पर पड़ेगा. इस पर हमला करते हुए कांग्रेस ने कहा है कि राजनीति के लिए तो धन है मगर गाय के 'ग्रास' का बोझ आम आदमी पर डाला जा रहा है. विस्तार से पढ़ें खबर
5. ट्रांजिट विजिट पर ग्वालियर एयरबेस पर पहुंचे PM नरेन्द्र मोदी, UP की राज्यपाल व मुख्यमंत्री योगी भी साथ-सीएम शिवराज ने किया स्वागत
पीएम मोदी (PM Narendra Modi) शुक्रवार की देर शाम ग्वालियर एयरबेस (Gwalior Airbase) पर पहुंचे. इस ट्रांजिट विजिट के दौरान यूपी की राज्यपाल (UP Governor) और सीएम (Chief Minister Yogi) भी उनके साथ थे. प्रदेश के सीएम शिवराज ने उनका स्वागत किया. यहां क्लिक कर पढ़ें खबर
6. Digvijay Singh On Agriculture Laws: किसानों को कोई मूर्ख नहीं बना सकता, आज लोकतंत्र की जीत हुई
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि किसानों को कोई (digvijay singh on agriculture laws) नेता मूर्ख नहीं बना सकता. (kisan andolan farm laws) उनकी मर्जी के बिना कोई कानून उन पर थोपा नहीं जा सकता. यही कारण है कि मोदी सरकार को कृषि कानून वापस लेने पड़े हैं. यहां पढ़ें खबर
7. केंद्र ने वापस लिया कृषि कानून, अब किसानों पर दर्ज मामले भी वापस ले सरकार: कमलनाथ
किसानों के लंबे आंदोलन के आगे आखिरकार सरकार को घुटने टेकने ही पड़ गए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नाम संबोधन में तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का एलान (Agricultural Laws Repealed) कर दिया है, जबकि किसान अब भी आंदोलन पर डटे हैं. मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने भी सरकार से किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस (Government Withdraw All Cases of Farmers) लेने की मांग की है. पढ़ें खबर
8. कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने PM Modi के फैसले का किया स्वागत, कहा- किसानों के लिए प्रतिबद्ध है सरकार
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Agriculture Minister Narendra Singh Tomar) ने पीएम मोदी के तीनों कृषि कानूनों को खारिज करने के फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि सरकार की प्रतिबद्धता किसानों के साथ है, और रहेगी. विस्तार से पढ़ें खबर
9. Farm Law Withdrawal : पीएम ने देशवासियों से क्षमा मांगी, कहा- कृषि कानून Repeal होंगे
कृषि कानूनों की वापसी (Farm Law Withdrawal) पर पीएम मोदी ने बड़ा एलान किया. राष्ट्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरु पर्व और कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर तीन नए कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा की. उन्होंने देशवासियों से माफी भी मांगी. पीएम ने कहा कि इस महीने के अंत में तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की संवैधानिक प्रक्रिया शुरू कर देंगे. पढ़िए पूरी खबर
10. भावुक हुए चंद्रबाबू नायडू, कहा- जब तक सत्ता में नहीं लौटेंगे, विधानसभा नहीं जाएंगे
आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के भावुक होने का वीडियो सामने आया है. तेदेपा प्रमुख और आंध्र प्रदेश में मुख्य विपक्षी दल के नेता चंद्रबाबू नायडू विधानसभा के घटनाक्रम को लेकर भावुक हुए. वीडियो में देखा जा सकता है कि भावुक नायडू की आंखों में आंसू आ गए. उन्होंने कहा कि जब तक वह सत्ता में नहीं लौटेंगे, तब तक विधानसभा के अंदर दाखिल नहीं होंगे. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
11. स्वामी का तीखा सवाल,'क्या पीएम अब स्वीकार करेंगे, चीन ने हमारे क्षेत्र पर कब्जा किया
केंद्र सरकार के कृषि कानून को वापस लेने के बाद भाजपा सासंद सुब्रमण्यम स्वामी ने प्रधानमंत्री मोदी पर तीखा हमला बोला है. स्वामी ने सवाल किया कि क्या मोदी अब यह भी स्वीकार करेंगे कि चीन ने हमारे क्षेत्र पर कब्जा कर लिया है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर
12. Farm Laws Withdrawal : अन्नदाता ने सत्याग्रह से अहंकार का सिर झुकाया, पीएम ने 'अपराध' स्वीकारा : कांग्रेस
कृषि कानूनों की वापसी के एलान पर कांग्रेस ने कहा है कि प्रधानमंत्री ने अपना 'अपराध' स्वीकार किया है. कांग्रेस ने कहा है कि सरकार के अहंकार की हार हुई है. राहुल गांधी ने कहा है कि अन्नदाता ने सत्याग्रह से अहंकार का सिर झुका दिया. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर
13. पीएम ने विपक्ष पर साधा निशाना, वो UP को लूटकर नहीं थकते थे, हम काम करते नहीं थकते
प्रधानमंत्री मोदी इस समय तीन दिवसीय यूपी दौरे पर हैं. इस दौरान पीएम मोदी ने महोबा में सिंचाई परियोजना का उद्घाटन किया. पीएम ने कहा कि कुछ वक्त पहले हमने महोबा से उज्ज्वला योजना के दूसरे चरण की शुरुआत की थी. यहीं से देश की मुस्लिम बहनों से वादा किया था कि उन्हें तीन तलाक की कुप्रथा से मुक्ति दिलाएंगे. ये वादा भी पूरा हो चुका है. और क्या कुछ कहा पीएम मोदी ने, पढ़ें पूरी खबर.
14. क्या कृषि कानूनों की वापसी के बाद भाजपा और अमरिंदर एक साथ ?
कृषि कानूनों की वापसी (farm law withdrawal) के एलान के बाद प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है. पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने बीजेपी से बढ़ती अमरिंदर की करीबी को लेकर ट्वीट किया है. खुद अमरिंदर ने भी कहा है कि केंद्र सरकार कृषि कानूनों के मामले में इससे ज्यादा कुछ नहीं कर सकती. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर
MUST READ
1. किसानों के आगे झुकी सरकार, कृषि मंत्री कमल पटेल बता रहे ऐतिहासिक फैसला
किसानों के हित में तीनों कृषि कानून वापस लिए जाने पर जहां बीजेपी ने इसे किसानों के हित में लिया गया फैसला बताया है, वहीं कांग्रेस ने इसे चुनावी राजनीति का हिस्सा करार दिया है. यहां क्लिक कर पढ़ें खबर
2. Farms Laws Repeal:किसानों ने मनाई दिवाली, PM Modi को बताया बड़े दिल वाला
Farms Laws Repeal: प्रकाश पर्व (Prakash Parv) पर देशवासियों और खासतौर से देश के किसानों को तोहफा देते हुए पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान किया है. प्रधानमंत्री के इस फैसले पर मध्य प्रदेश के किसानों में खुशी की लहर है. कहीं आतिशबाजी हो रही है, तो कहीं किसान पीएम को धन्यवाद दे रहे हैं. यहां पढ़ें खबर
3. Dowry Death: किस्तों में दहेज दे रहा था पिता, दूसरी किस्त से पहले ससुराल वालों ने ली बहू की जान!
दहेज के कारण एक बार फिर एक नवविवाहिता की(dowry death) जान चली गई. दहेज के लिए ससुराल वालों की मारपीट के बाद महिला ने सल्फास की गोलियां खाकर (chhatarpur dowry death)जान दे दी. विस्तार से पढ़ें खबर
EXCLUSIVE
1. देश की आजादी में इस खजांची का योगदान अमूल्य, ऐसे लगाया मौत को गले
भारत माता की परतंत्रता की बेड़ियों को काटने में कई सपूत देश के काम आए थे. देश के ऐसे वीर सपूतों का नाम सुनहरे अक्षरों में लिखा गया है. कुछ अमर शहीद ऐसे भी हुए, जिनके बारे में इतिहास में बहुत ज्यादा नहीं लिखा गया. भारत माता के एक ऐसे ही सपूत हुए हैं अमरचंद्र बांठिया, जिन्होंने हंसते-हंसते फांसी के फंदे को गले लगा लिया था. यहां क्लिक कर पढ़ें खबर
2. Face to Face Ex Cabinet Minister Suresh pachouri: कृषि कानूनों पर मोदी सरकार में बड़ा विरोधाभास, यूपी और पंजाब में कांग्रेस अकेले लड़ेगी चुनाव
कांग्रेस हमेशा किसानों के साथ है. (interview suresh pachouri )कृषि कानूनों को लेकर मोदी सरकार के फैसलों(modi repealing farm laws ) में विरोधाभास साफ दिखाई देता है. ये कहना है पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी का. (Face to Face Ex Cabinet Minister Suresh pachouri )ईटीवी से खास बातचीत में सुरेश पचौरी ने कहा, कि यूपी और पंजाब में कांग्रेस अकेले चुनाव लड़ेगी. यहां देखें इंटरव्यू
3. कृषि कानून वापस लेकर मोदी बैकफुट पर आए या यह विधानसभा चुनाव से पहले मास्टरस्ट्रोक है.
गुरु नानक जयंती पर कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा कर नरेंद्र मोदी ने विधानसभा चुनाव से पहले एक बड़े मुद्दे को चुनावी बनने से रोक लिया.इससे पहले किसानों ने 26 नवंबर से प्रदर्शन तेज करने की चेतावनी दी थी. संसद सत्र के दौरान अगर प्रदर्शन गरमाता तो सरकार को काफी नुकसान होना तय था. मगर क्या इससे भाजपा को चुनावों में फायदा होगा ? क्या यह फैसला सिर्फ और सिर्फ चुनाव के कारण लिए गए हैं. क्या है फैसले के पीछे का सच, पढ़ें रिपोर्ट
4. तत्काल वापस नहीं होगा किसान आंदोलन : राकेश टिकैत
केंद्र की मोदी सरकार के तीन कृषि कानूनों को वापस लेने के बावजूद किसान आंदोलन चलता रहेगा. संयुक्त किसान मोर्चा के नेता राकेश टिकैत ने किसान आंदोलन के जारी रहने की घोषणा की है. क्लिक कर देखें साक्षात्कार
5. प्रधानमंत्री की बातों का महत्व होता है, जो कहा, वह जरूर होगा : चौधरी वीरेंद्र सिंह
कृषि कानूनों की वापसी को लेकर भाजपा नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी वीरेंद्र सिंह (Chaudhary Virendra Singh) ने ईटीवी भारत से कहा है कि कानूनों की वापसी से साफ है कि समझाने में कमी रह गई है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी (PM Modi) ने स्पष्ट कहा है कि कहीं न कहीं सरकार असंतुष्ट किसानों को समझाने में सफल नहीं रही. क्लिक कर देखें साक्षात्कार
SPECIAL
1. वंशवाद की ओर भाजपा! दिग्गज नेतापुत्र राजनीति में एंट्री को बेताब, जन्मदिन के बहाने दिखा रहे हैं ताकत
ग्वालियर चंबल अंचल से आने वाले देश और प्रदेश की राजनीति में एक अपना अलग मुकाम रखने वाले अंचल के दो केंद्रीय मंत्रियों ज्योतिरादित्य सिंधिया और नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे राजनीति में आने के लिए बेताब हैं. ये नेता पुत्र अपने दावे को मजबूत करने के लिए शक्ति प्रदर्शन के जरिए अपनी ताकत भी दिखा रहे हैं. यहां क्लिक कर पढ़ें खबर
2. जानिए किस संवैधानिक प्रक्रिया के तहत निरस्त होगा कृषि कानून ?
किसी भी कानून को निरस्त करने की एक संवैधानिक प्रक्रिया होती है. कृषि कानूनों को खत्म करने के लिए भी लिए संसद में नरेंद्र मोदी की सरकार को संवैधानिक प्रक्रिया को पूरी करनी होगी. क्लिक कर पढ़ें रिपोर्ट.
3. भारत की पहली महिला पीएम इंदिरा गांधी कहलाती हैं 'ऑयरन लेडी', जानिए क्यों
इंदिरा गांधी एक ऐसी बुलंद शख्सियत का नाम है, जिनके भीतर कमाल की राजनीतिक दूरदर्शिता थी. उनके तेज-तर्रार और कड़े फैसलों के कारण उन्हें 'ऑयरन लेडी' के तौर पर जाना जाता था. 1975 में आपातकाल की घोषणा हो या 1974 का पोखरण विस्फोट या फिर बैंकों का राष्ट्रीयकरण, इंदिरा के ऐसे कड़े फैसलों के लिए जानी जाती हैं. इन फैसलों के कारण देश में हर तरफ इंदिरा ही इंदिरा नजर आती थीं. क्लिक कर पढ़ें रिपोर्ट.
4. Gurunanak jayanti 2021: गुरुनानक जी के अमूल्य वचन, जो देते हैं लोगों को एकता का संदेश
गुरु नानक जयंती आज यानी 19 नवंबर (शुक्रवार) को है. आज के दिन गुरु नानक देव जी के जन्मदिन को देशभर में सिख समुदाय द्वारा गुरु पर्व मनाया जाता है. पढ़िए पूरी खबर..
VIDEO
1. मदद की गुहार: मंत्री के पैरों पर जा गिरा दिव्यांग
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय (Ministry of Social Justice and Empowerment) दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की ओर से भिंड ज़िले के दिव्यांगों के लिए सामाजिक अधिकारिता शिविर (social empowerment camp) का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के बाद मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान बलदेव नाम का एक गरीब दिव्यांग मंत्री ओपीएस भदौरिया के पैरों में जा गिरा. पीड़ित दिव्यांग का कहना है कि उसे मदद की ज़रूरत है, लेकिन कोई उसकी सुनवाई कर रहा है. यहां देखें वीडियो
2. शहडोल में ASI का रिश्ववत लेते Video Viral, एसपी ने किया सस्पेंड
शहडोल (Shahdol) के जयसिंह नगर थाने के एएसआई का रिश्वत लेते हुए वीडियो सामने आया है. जिस पर कार्रवाई करते हुए एसपी ने आरोपी एएसआई को निलंबित कर दिया है. घूस लेने का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Video Viral) हो रहा है. यहां पढ़ें खबर
3. राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय में घुसा अजगर, कंधों पर लादकर छोड़ा गया जंगल, देखें वीडियो
कोटा के राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय में एक भारी वजनी और लंबा अजगर घुस गया. 12 फीट लंबे अजगर को देखकर हड़कंप मच गया. स्नैक कैचर जब अजगर पकड़ने आए तो वह उनके बैग में भी कैद नहीं हो पाया. जिसके बाद यूनिवर्सिटी कर्मचारी की मदद से अजगर का मुंह और पूंछ का हिस्सा पकड़कर कंधों पर लादकर जंगल में छोड़ा गया. क्लिक कर देखें वीडियो