भोपाल। प्रदेश की जनता के सामने कमलनाथ सरकार की किसान कर्जमाफी को धोखा करार देने वाली शिवराज सरकार ने विधानसभा सत्र में एक सवाल के लिखित जवाब में कर्ज माफी को स्वीकार किया है. इसके बाद कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर हो गई है, और बीजेपी को झूठा और पाखंडी बता रही है. पूर्व मंत्री और मध्यप्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रेस वार्ता में ऐलान किया है कि उपचुनाव में कर्ज माफी को लेकर भाजपा के झूठ और पाखंड के खिलाफ कांग्रेस अभियान चलाएगी.
24 से शुरू होगा आंदोलन
जीतू पटवारी ने कहा कि अब सरकार के मंत्री विधानसभा में सरकार के द्वारा दिए गए उत्तर को गलत बताते हुए जांच की बात कर रहे हैं. यह लगातार झूठ पर झूठ बोल रहे हैं. यह शिवराज सिंह का असली चेहरा है. कांग्रेस पार्टी ने निर्णय लिया है कि झूठ के खिलाफ हरदा में जाकर किसी मंत्री के खिलाफ एफआईआर कराई जाएगी. वहीं केंद्र में बैठी बीजेपी जो किसान विरोधी नीतियां चला रही है और किसानों के विरोध में कानून बना रही है. उसके खिलाफ 24 सितंबर से प्रदेश व्यापी आंदोलन शुरू किया जाएगा.
बीजेपी फैला रही भ्रम
जीतू पटवारी ने कहा कि कांग्रेस की प्राथमिकता किसान होता है. हम चुनाव में किसान कर्ज माफी को लेकर गए थे. हमारी नियत साफ थी, हमने कर्जमाफी शुरू की तब से ही बीजेपी कर्ज माफी पर सवाल उठाती रही है. हमने लगातार उनको तथ्य दिए, मगर उसके बाद भी वे मान नहीं रहे हैं. हमने जो वचन दिया, पूरा किया है, मगर इनका झूठ और पाखंड खत्म नहीं हुआ है. सच बोलने की शपथ लेने के बाद भी यह झूठ फैला रहे हैं. कर्ज माफी को लेकर कमलनाथ ने बीजेपी को बहस करने की चुनौती दी थी और यह चुनौती विधानसभा में कर्ज माफी को लेकर पूछे सवाल के उत्तर में स्पष्ट हो गई है.
कांग्रेस के दिए तत्थ बीजेपी मानने को तैयार नहीं
जीतू पटवारी ने कहा कि हमारी प्राथमिकता किसानों को सशक्त बनाना है, लेकिन बीजेपी किसान विरोधी है. कर्ज माफी को लेकर उन्होंने सवाल उठाया तो हमारे पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी के नेतृत्व में किसानों का पूरा लेखा-जोखा कांग्रेस की तत्कालीन सरकार ने बीजेपी को सौंपा था. उसके बाद भी बीजेपी को कर्जमाफी झूठी दिख रही थी. लेकिन अब किसान बीजेपी के भ्रम में नहीं आने वाला है. उप चुनाव के पहले कांग्रेस प्रदेश में किसानों की कर्ज माफी को लेकर अभियान चलाएगी. प्रदेश के किसानों से कांग्रेस संपर्क कर किसानों को कर्ज माफी की प्रक्रिया की जानकारी देगी. अन्नदाता किसान को सत्ता में वापसी के बाद किसान कर्ज माफी शुरू करने की कार्य योजना के बारे में भी बताया जाएगा.
भोपाल में होगा बड़ा आंदोलन
पटवारी ने बताया कि कांग्रेस ने तय किया है कि बीजेपी की किसान विरोधी नीतियों और कृषि विधेयक के खिलाफ आंदोलन 24 सितंबर से शुरू होगा. 24 सितंबर को सभी जिला मुख्यालयों के माध्यम से कृषि विधेयक के किसान विरोधी तथ्यों की जानकारी दी जाएगी. 1 से 8 अक्टूबर तक जिला मुख्यालयों पर किसानों के साथ कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपेंगे. 10 अक्टूबर भोपाल में प्रदेश भर के किसानों के साथ कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन और राज्यपाल को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपेंगे.