भोपाल। राम मंदिर को लेकर चल रही सियासत के बीच राजनीतिक दल एक दूसरे पर आरोप- प्रत्यारोप लगा रहे हैं. इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा राम मंदिर भूमि पूजन के दिन पहले अपने आवास पर हनुमान चालीसा के पाठ का आयोजन और आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में दीप प्रज्वलन और आतिशबाजी को लेकर सियासत चरम पर है. कमलनाथ की धार्मिक आस्था को लेकर बीजेपी लगातार सवाल खड़े कर रही है. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा तो ये तक कह चुके हैं कि, कांग्रेस को इसका अधिकार ही नहीं है. गृहमंत्री के बयान को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता रवि सक्सेना ने कहा है कि, 'कमलनाथ धार्मिक आस्था के लिए कार्य करते हैं, न कि राजनीतिक लाभ के लिए. बीजेपी उनकी श्रद्धा पर सवाल खड़े न करे'.
कमलनाथ धार्मिक कार्य आस्था से करते हैं, राजनीतिक लाभ के लिए नहींः कांग्रेस - Kamal Nath
कांग्रेस ने बीजेपी और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा पर निशाना साधा है. साथ ही कांग्रेस प्रवक्ता रवि सक्सेना ने कहा है कि, बीजेपी पूर्व सीएम कमलनाथ की श्रद्धा पर सवाल न उठाए. वे धार्मिक कार्य राजनीतिक लाभ के लिए नहीं करते हैं.
भोपाल। राम मंदिर को लेकर चल रही सियासत के बीच राजनीतिक दल एक दूसरे पर आरोप- प्रत्यारोप लगा रहे हैं. इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा राम मंदिर भूमि पूजन के दिन पहले अपने आवास पर हनुमान चालीसा के पाठ का आयोजन और आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में दीप प्रज्वलन और आतिशबाजी को लेकर सियासत चरम पर है. कमलनाथ की धार्मिक आस्था को लेकर बीजेपी लगातार सवाल खड़े कर रही है. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा तो ये तक कह चुके हैं कि, कांग्रेस को इसका अधिकार ही नहीं है. गृहमंत्री के बयान को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता रवि सक्सेना ने कहा है कि, 'कमलनाथ धार्मिक आस्था के लिए कार्य करते हैं, न कि राजनीतिक लाभ के लिए. बीजेपी उनकी श्रद्धा पर सवाल खड़े न करे'.