भोपाल। हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ हैवानियत करने वाले चारों आरोपियों को पुलिस एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया है. शुक्रवार सुबह हैदराबाद के एनएच- 44 पर पुलिस के साथ मुठभेड़ में आरोपियों को ढेर किया गया. 27 नवंबर को आरोपियों ने महिला डॉक्टर के साथ रेप किया था और बाद में जला दिया गया था.
पुलिस के इस एनकाउंटर पर कुछ लोग सवाल भी खड़े हो रहे हैं, जबकि कई लोग उनकी तारीफ भी कर रहे हैं. वहीं मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता जितेंद्र मिश्रा कहा कि इस घटना के बाद सोचने का विषय है कि 'ये देश गोली से चलेगा या संविधान से चलेगा'.
प्रवक्ता जितेंद्र मिश्रा ने कहा है कि जो ये घटना घटी है, वो बहुत ही विचार करने योग्य है. देश का संविधान कहां है, कानून कहां है. उन्होंने कहा कि बहुत सारे लोग जो बलात्कार के आरोपी हैं या तो खुले घूम रहे हैं या अस्पतालों में शरण लिए हुए हैं. आज जल्द से जल्द आरोपियों को सजा मिले और जल्द ही न्याय हो इसकी जरूरत है. जो देरी न्याय में हो रही है, वो चिंता का विषय है.