भोपाल| प्रदेश में बच्चियों और महिलाओं पर लगातार हो रहे अपराधों को लेकर लोगों का गुस्सा भड़क उठा है. इस मामले पर राजनीतिक बयानबाजी और वार-पलटवार भी शुरू हो चुका है. राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा के उस बयान के बाद राजनीति और गरमा गई है, जिसमें उन्होंने कहा है कि फ्री इंटरनेट सेवा मिलने के बाद रेप के मामले और बढ़े हैं. अब इस मामले में कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा है कि जिम्मेदार पद पर बैठे व्यक्ति को सोच-समझकर बयान देना चाहिए.
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता अजय सिंह यादव का बयान
⦁ राष्ट्रीय महिला आयोग या फिर किसी भी जिम्मेदार पद पर बैठे व्यक्ति को सोच-समझकर और जिम्मेदारी के साथ बयान देना चाहिए.
⦁ इंटरनेट और तकनीकी युग से आज के समाज को दूर नहीं रखा जा सकता है. आज इंटरनेट एक जरूरत बन गया है.
⦁ इंटरनेट का सबसे ज्यादा इस्तेमाल युवा करते हैं, लेकिन जरूरी नहीं है कि इसके माध्यम से ही कोई गलत गतिविधि की जा रही हो.
अजय सिंह ने कहा कि आज नया युग है और आज के बच्चे इंटरनेट के माध्यम से कई चीजें हासिल भी कर रहे हैं, लेकिन इस तरह की विकृत मानसिकता के लोगों को किस तरह से समाज से बाहर निकाला जाए, ये सोचना होगा. अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए.
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता अजय सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में लगातार कानून-व्यवस्था को सुधारने में लगी हुई है और निश्चित रूप से इस तरह के लोगों को दंडित करने का काम भी सरकार की ओर से किया जा रहा है.