भोपाल। हनी ट्रैप कांड के खुलासे के बाद इंदौर के एक अखबार मालिक के ठिकानों पर पुलिस और प्रशासन की टीम ने छापामार कार्रवाई की है. संस्थान के मालिक पर आईटी एक्ट के तहत मामला भी दर्ज किया गया है. इसके बाद संस्थान से जुड़े लोगों ने इसे बदले की भावना के तहत कार्रवाई बताया है.
इस कार्रवाई को मीडिया का एक तबका मीडिया पर हमले के रूप में देख रहा है, लेकिन कांग्रेस ने इसे मीडिया पर हमला मानने से साफ तौर पर इनकार किया है और कहा है कि मीडिया की आड़ में माफिया को पनपने नहीं देंगे और इस तरह के संगठित माफिया के खिलाफ पूरे प्रदेश में अभियान चलाए जाएंगे.
मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने इस कार्रवाई को मीडिया पर कार्रवाई मानने से साफ इनकार करते हुए कहा है कि, इसे मीडिया से जोड़ना गलत है. मीडिया की आड़ लेकर कोई गलत काम कर रहा होगा, तो उसके खिलाफ कार्वराई की जाएगी. उन्होंने कहा कि जो भी संगठित माफिया हैं, उनके खिलाफ कमलनाथ सरकार विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई करेगी. इसकी शुरुआत इंदौर से हो चुकी है.
ये है मामला
दरअसल, शिकायत पर शनिवार रात पुलिस ने जीतू उर्फ जितेंद्र सोनी और उनके बेटे अमित सोनी के होटल माई होम, घर और दफ्तरों पर छापामार कार्रवाई की थी. एसएसपी रुचिवर्धन मिश्र के मुताबिक होटल माई होम में पुलिस को 67 युवतियां मिलीं, इन्हें बंधक बनाकर जिस्मफरोशी करवाने का शक है. महिलाओं के बयानों के आधार पर पुलिस ने होटल मालिक जीतू सोनी और अमित सोनी के खिलाफ केस दर्ज किया है.