भोपाल। सराफा व्यापारी की कार से 4 करोड़ रुपये जब्त किए जाने पर कांग्रेस ने आयकर विभाग पर सवाल उठाए हैं, साथ ही पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की भी मांग की है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेन्द्र सलूजा ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह पैसों सराफा व्यापारी के नजदीकी बीजेपी नेता की काली कमाई है. जिसकी जांच की जानी चाहिए.
सलूजा ने आंशका जताते हुए कहा कि पकड़ा गया 4 करोड़ 11 लाख रुपया प्रदेश के एक प्रभावी बीजेपी नेता का है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सालों तक जिम्मेदार पद रहे बीजेपी नेता की सराफा व्यापारी से गहरी सांठगाठ और मिलीभगत है.
कांग्रेस नेता ने बताया कि सालों से बीजेपी नेता द्वारा व्यापारी के माध्यम से उस काली कमाई को ठिकाने लगाता जाता रहा है, और इस बार भी उस पैसों को ठिकाने लगाया जा रहा था, लेकिन पकड़ा गया.
नरेंद्र सलूजा ने मांग करते हुए कहा कि आयकर विभाग और पुलिस प्रशासन इस काली की जांच कर बीजेपी नेता और व्यापारी की हकीकत सबके सामने लाएं.
साइबर इन्वेस्टिगेशन टीम ने एक व्यापारी की कार से 4 करोड़ 11 लाख रुपये नगद बरामद किए हैं. जब टीम ने व्यापारी से इन पैसों के बारे में पूछताछ शुरु की, तो व्यापारी ने बताया कि
इन पैसों को सोना खरीदने के लिए ले जाया जा रहा था, लेकिन कांग्रेस इन पैसों को पॉलिटिकल कनेक्शन मानकर चल रही है और जांच की मांग कर रही है.