ETV Bharat / state

दुष्कर्म पीड़ित महिला की आत्महत्या पर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, भाजपा सरकारों को ठहराया जिम्मेदार - हाथरस में दलित युवती के साथ दरिंदगी

नरसिंहपुर जिले में दलित महिला के साथ हुए दुष्कर्म के बाद मामले की रिपोर्ट नहीं लिखे जाने पर युवती द्वारा आत्महत्या करने के मामले में कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही चेतावनी दी कि अगर इस तरह की घटनाओं पर लगाम नहीं लगेगी तो सरकार को और भी उग्र प्रदर्शन का सामना करना पड़ेगा.

Congress protests over the suicide of a rape victim
दुष्कर्म पीड़ित महिला की आत्महत्या पर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन
author img

By

Published : Oct 3, 2020, 7:53 PM IST

भोपाल। यूपी के हाथरस में दलित युवती के साथ दरिंदगी का मामला थमा ही नहीं था, कि इसी बीच मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले में दलित बेटी के साथ दुष्कर्म की वारदात सामने आ गई है, यहां भी युवती के साथ बदमाशों ने गैंग रेप किया, वारदात के बाद युवती ने आत्महत्या कर ली, दुष्कर्म के बढ़ते मामलों को देख कांग्रेस प्रदर्शन पर उतर आई है,आज इसी सिलसिले में युवक कांग्रेस ने बीजेपी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया, साथ ही देशभर में भाजपा शासित राज्यों में बढ़ रही इस तरह की वारदातों पर नाराजगी जताई. कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी देते हुए कहा, कि अगर इस तरह की वारदातों पर लगाम नहीं लगी, तो सरकार को और भी उग्र प्रदर्शन का सामना करना पड़ेगा.

दुष्कर्म पीड़ित महिला की आत्महत्या पर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन
दरअसल, नरसिंहपुर जिले में दलित युवती के साथ हुई दरिंदगी के बाद पुलिस द्वारा रिपोर्ट नहीं लिखी गई. जिससे आहत होकर महिला ने आत्महत्या कर ली थी. अब इस मामले में सियासत तेज हो गई है. आज इसी सिलसिले में मध्य प्रदेश युवक कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हर्षित गुरु के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया. युवाओं ने यूपी की घटना को शर्मसार कर देने वाली घटना बताते हुए कहा कि हिंदुत्व का दम भरने वाले लोग किस तरह से एक दलित युवती के साथ हुई दरिंदगी के बाद उसका अंतिम संस्कार हिंदुत्व के नियमों के विरुद्ध करते हैं, यह सब ने देखा है.

उन्होंने कहा कि युवती अपने साथ हुई दरिंदगी की रिपोर्ट लिखाने के लिए दर-दर भटकती रही, लेकिन उसकी रिपोर्ट नहीं लिखी गई और उसने आत्महत्या कर ली. युवक कांग्रेस का आरोप है कि इस तरह की घटना है, उन राज्यों में जहां ज्यादा घट रही है, जहां पर भाजपा का शासन है. आज भाजपा शासित राज्य अपनी बहन बेटियों की रक्षा करने के लिए सक्षम नहीं है. युवक कांग्रेस ने चेतावनी दी है, कि इन घटनाओं पर लगाम नहीं लगाई गई,तो आगे और भी उग्र प्रदर्शन किया जाएगा.

भोपाल। यूपी के हाथरस में दलित युवती के साथ दरिंदगी का मामला थमा ही नहीं था, कि इसी बीच मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले में दलित बेटी के साथ दुष्कर्म की वारदात सामने आ गई है, यहां भी युवती के साथ बदमाशों ने गैंग रेप किया, वारदात के बाद युवती ने आत्महत्या कर ली, दुष्कर्म के बढ़ते मामलों को देख कांग्रेस प्रदर्शन पर उतर आई है,आज इसी सिलसिले में युवक कांग्रेस ने बीजेपी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया, साथ ही देशभर में भाजपा शासित राज्यों में बढ़ रही इस तरह की वारदातों पर नाराजगी जताई. कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी देते हुए कहा, कि अगर इस तरह की वारदातों पर लगाम नहीं लगी, तो सरकार को और भी उग्र प्रदर्शन का सामना करना पड़ेगा.

दुष्कर्म पीड़ित महिला की आत्महत्या पर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन
दरअसल, नरसिंहपुर जिले में दलित युवती के साथ हुई दरिंदगी के बाद पुलिस द्वारा रिपोर्ट नहीं लिखी गई. जिससे आहत होकर महिला ने आत्महत्या कर ली थी. अब इस मामले में सियासत तेज हो गई है. आज इसी सिलसिले में मध्य प्रदेश युवक कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हर्षित गुरु के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया. युवाओं ने यूपी की घटना को शर्मसार कर देने वाली घटना बताते हुए कहा कि हिंदुत्व का दम भरने वाले लोग किस तरह से एक दलित युवती के साथ हुई दरिंदगी के बाद उसका अंतिम संस्कार हिंदुत्व के नियमों के विरुद्ध करते हैं, यह सब ने देखा है.

उन्होंने कहा कि युवती अपने साथ हुई दरिंदगी की रिपोर्ट लिखाने के लिए दर-दर भटकती रही, लेकिन उसकी रिपोर्ट नहीं लिखी गई और उसने आत्महत्या कर ली. युवक कांग्रेस का आरोप है कि इस तरह की घटना है, उन राज्यों में जहां ज्यादा घट रही है, जहां पर भाजपा का शासन है. आज भाजपा शासित राज्य अपनी बहन बेटियों की रक्षा करने के लिए सक्षम नहीं है. युवक कांग्रेस ने चेतावनी दी है, कि इन घटनाओं पर लगाम नहीं लगाई गई,तो आगे और भी उग्र प्रदर्शन किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.