भोपाल। कांग्रेस ने भोपाल में पेट्रोल-डीजल(Petrol-Diesel) की बढ़ती कीमतों के खिलाफ साइकिल यात्रा निकाली. इस यात्रा के दौरान साइकिल सवारों पर नियमों के उल्लंघन का आरोप भी लगा है. जिसके बाद पुलिस ने पूर्व मंत्री और कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की. दरअसल, पूर्व मंत्री, विधायक पीसी शर्मा, विधायक आरिफ मसूद, कांग्रेस जिलाध्यक्ष कैलाश मिश्रा ने साइकिल चलाकर पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार हो रही वृद्धि का विरोध किया.
कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से शिवाजी चौराहे तक साइकिल चलाकर विरोध किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इस विरोध प्रदर्शन में पूर्व मंत्री और विधायक पीसी शर्मा (Former Minister PC Sharma) के साथ कई कांग्रेसी नेता मौजूद थे. इस पूरे मामले का हबीबगंज पुलिस ने संज्ञान लेते हुए कांग्रेस नेता पीसी शर्मा समेत 6 लोगों पर नामजद और अन्य अज्ञात कार्यकर्ताओं के खिलाफ धारा 144 के उल्लंघन का केस दर्ज किया है. इन पर धारा 188 और उपद्रव मचाने को लेकर धारा 147 के तहत भी मामला दर्ज किया गया है.
इनके ऊपर हुई नामजद एफआईआर
आरोप है कि जिला दंडाधिकारी भोपाल के आदेशों का उल्लंघन कर रैली निकालने, शासन के आदेशों की प्रति जलाई गई। नतीजतन हबीबगंज थाने में धारा 147, 188 के तहत पूर्व मंत्री विधायक पी सी शर्मा, विधायक आरिफ मसूद, जिला अध्यक्ष कैलाश मिश्रा, जिला अध्यक्ष महिला संतोष कसाना, पार्षद योगेन्द्र गुड्डू चौहान और प्रदीप मोनू सक्सेना के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
विरोध प्रदर्शन में ये रहे मौजूद
साइकिल यात्रा में पूर्व मंत्री एवं विधायक पीसी शर्मा, विधायक आरिफ मसूद, कांग्रेस जिलाध्यक्ष कैलाश मिश्रा, पूर्व पार्षद गुड्डू चौहान, पूर्व पार्षद मोनू सक्सेना, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष कंसाना, राजकुमार सिंह, राकेश यादव, रामस्वरुप यादव, शोएब खान, मौजूद रहे.