भोपाल। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच मध्य प्रदेश की कमजोर स्वास्थ्य सेवाओं के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया. विधायक आरिफ मसूद के नेतृत्व में कार्यकर्ता रेतघाट पर जमा हुए और मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने के लिए आगे बढ़े. प्रदर्शनकारियों में पूर्व पार्षद सहित हजारों कार्यकर्ता शामिल हुए. पुलिस ने सभी प्रदर्शन कारियों को गिरफ्तार करके पुरानी जेल भेज दिया.
विधायक आरिफ मसूद ने बताया कि, 'शिवराज सरकार में स्वास्थ्य सेवाएं खराब होने से प्रदेश में 1 लाख से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से ठप पड़ी हैं. लापरवाही के कारण अस्पतालों में रखे मृतकों के शवों को चूहे कुतर रहे हैं. स्ट्रेचर पर रखे शव कंकाल बन गए हैं. कांग्रेस विधायक ने ये भी कहा कि, विधानसभा में कोरोना पर कोई चर्चा तक नहीं हुई.