भोपाल। विधानसभा का शीतकालीन सत्र 19 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है. पांच दिवसीय इस विधानसभा सत्र के काफी हंगामेदार रहने की संभावना दिखाई दे रही है. विधानसभा में शिवराज सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी की है. नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह की तरफ से पीसी शर्मा ने विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने के लिए प्रमुख सचिव को अधिकृत पत्र सौंपा है.
विपक्ष ने बनाई रणनीति : विधानसभा में सत्तापक्ष को घेरने की रणनीति बनाने के लिए कांग्रेस ने 18 दिसंबर को विधायक दल की बैठक भी बुलाई है. इसमें अविश्वास प्रस्ताव के लिए विषय चुने जाएंगे और पूरी रणनीति तैयार की जाएगी. नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह और पूर्व विधायक पारस सकलेचा इसकी तैयारी में जुटे हुए हैं.
नरोत्तम बोले- कांग्रेस में खुद अविश्वास : विपक्ष द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने को लेकर संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जिस पार्टी में ही अविश्वास को वह विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव लेकर आ रही है. कांग्रेस पार्टी पर जनता को ही विश्वास नहीं है. यह आश्चर्य का विषय है कि जिस पार्टी में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष की एक ही मुद्दे पर अलग-अलग राय होती हो और आपस में ही सामंजस्य ना हो, वह सत्ता पक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आ रही है. कांग्रेस खुद अविश्वास से घिरी हुई है. कांग्रेस द्वारा सरकार के खिलाफ सदन में जो भी मुद्दा उठाया जाएगा, उसका मजबूती से सरकार जवाब देगी. सरकार विपक्ष के हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार है.