ETV Bharat / state

Hindu Vs Hindutvavadi: कांग्रेस विधायक ने राहुल का किया समर्थन, बोले- अंतर वही जो कृष्ण और कंस के बीच - कांग्रेस की महंगाई हटाओ रैली जयपुर

महंगाई हटाओ रैली में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का एक स्टेटमेंट बहस का मुद्दा बन चुका है. हिन्दू बनाम हिन्दुत्ववादी (Hindu Vs Hindutvavadi) पर पक्ष प्रतिपक्ष अपनी सुविधा के मुताबिक वार-पलटवार कर रहा है. मध्यप्रदेश के कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी उनमें से एक हैं जो अपने नेता की कथनी को सही ठहराते हैं. हिन्दू और हिन्दुत्ववादी का अंतर स्पष्ट करने के लिए कृष्ण और कंस का उदाहरण देते हैं.

congress leader
कांग्रेस विधायक
author img

By

Published : Dec 14, 2021, 2:04 PM IST

जयपुर. महंगाई के खिलाफ कांग्रेस पार्टी की जयपुर में हुई राष्ट्रीय रैली (Mehangai Hatao Rally Jaipur) में राहुल गांधी ने हिंदू और हिंदुत्ववादी (Hindu Vs Hindutvavadi) को अपने हिसाब से परिभाषित किया. लगभग आधे घंटे के भाषण में राहुल गांधी ने खुद को सच्चा हिन्दू साबित करने की कोशिश की. राहुल के तर्क को भाजपा ने अपने तरीके से काटा भी, अभी भी इस मसले पर बयानबाजियों का दौर जारी है. इस बीच अपने नेता के समर्थन में कांग्रेस जुट गई है. मध्यप्रदेश के कुणाल चौधरी भी उन्हीं में से एक हैं. जिन्होंने ETV Bharat से बातचीत की तो हिन्दू और हिंदुत्ववादी (Hindu Vs Hindutvavadi) का अंतर बताया.

कांग्रेस विधायक ने राहुल का किया समर्थन, बोले - अंतर वही जो कृष्ण और कंस के बीच

जयपुर से लौटने से पहले इस मुद्दे पर ईटीवी भारत से खास बात करते हुए चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लिए आस्था और धर्म ,विश्वास का नहीं बल्कि राजनीति का प्रतीक है, जबकि कांग्रेस पार्टी धर्म में आस्था और विश्वास रखती है. उन्होंने कहा कि भाजपा रामराज की बात तो करती है लेकिन उसका मर्म नहीं समझती. उन्होंने कहा- "क्या रामराज में किसी धर्म के खिलाफ बात होती थी. क्या लोगों को उनके अधिकार नहीं मिलते थे? भाजपा के नेता अगर राम की बात करते हैं तो रामायण की चौपाई को भी मानें जिसमें लिखा गया है दूसरों के सुख से बड़ा कोई सुख नहीं और दूसरों के दुख से बड़ा कोई दुख नहीं माना गया है.

'घृणा और नफरत की राजनीति करती है BJP'

विधायक ने भाजपा पर नफरत और घृणा की राजनीति करने का आरोप लगाया. कहा- आज देश में जिस तरह घृणा और नफरत फैल रही है उससे किसी का फायदा नहीं. चौधरी ने इसके साथ ही हिन्दू और हिन्दुत्ववाद (Hindu Vs Hindutvavadi) के बीच का अंतर समझाया. कहा- कृष्ण और कंस सगे मामा-भांजा थे. लेकिन कंस राक्षस हो गए और कृष्ण भगवान बन गए. यही बात राहुल गांधी ने बताई कि हिंदू और हिंदुत्व के नाम पर जिन उन्मादी लोगों का राज है वह महात्मा गांधी के हत्यारों को महिमामण्डित करते हैं जो देश का पहला आतंकवादी था. ऐसी सोच के खिलाफ ही कांग्रेस खड़ी है और देश में उस रामराज की स्थापना करना चाहती है जिसमें लोगों को अधिकार मिले.

काशी-विश्वनाथ धाम में CM कनक्लेव में शामिल होंगे शिवराज सिंह, PM को दिखाएंगे MP के विकास का आईना


ओवैसी और भाजपा दोनों फैला रहे कट्टरवाद

राहुल गांधी के बयान के बाद ओवैसी भी सक्रिय हो गए हैं, उन्होंने ट्विटर के माध्यम से राहुल गांधी के हिंदू और हिंदुत्ववादी (Hindu Vs Hindutvavadi) शब्द की व्याख्या पर आपत्ति की है. इस पर कुणाल चौधरी ने कहा कि ओवैसी भाजपा की बी पार्टी हैं. ओवैसी और भाजपा दोनों घृणा और नफरत की बात करते हैं. आगे बोले- ओवैसी से निवेदन है कि अगर वह अल्लाह को मानते हैं तो पैगंबर के सिद्धांत को भी समझना सीखें, कुरान की आयत को समझें. ओवैसी और भाजपा केवल कट्टरवाद के साथ नफरत फैलाना चाहते हैं. इन्हीं कट्टरवादी के खिलाफ कांग्रेस पार्टी खड़ी है.

कुणाल चौधरी ने कहा कि भाजपा क्या कहती है इससे कांग्रेस को फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि 70 साल तक इसी कट्टरवाद के चलते उन्हें जनता ने सत्ता से बाहर रखा और अब जनता भाजपा की सरकार देख चुकी है, जो नफरत बढ़ाने का काम करते हैं. इन्हें फिर से सत्ता से बाहर कर दिया जाएगा. चौधरी ने दावा किया कि अल्पसंख्यक उनके साथ है.

जयपुर. महंगाई के खिलाफ कांग्रेस पार्टी की जयपुर में हुई राष्ट्रीय रैली (Mehangai Hatao Rally Jaipur) में राहुल गांधी ने हिंदू और हिंदुत्ववादी (Hindu Vs Hindutvavadi) को अपने हिसाब से परिभाषित किया. लगभग आधे घंटे के भाषण में राहुल गांधी ने खुद को सच्चा हिन्दू साबित करने की कोशिश की. राहुल के तर्क को भाजपा ने अपने तरीके से काटा भी, अभी भी इस मसले पर बयानबाजियों का दौर जारी है. इस बीच अपने नेता के समर्थन में कांग्रेस जुट गई है. मध्यप्रदेश के कुणाल चौधरी भी उन्हीं में से एक हैं. जिन्होंने ETV Bharat से बातचीत की तो हिन्दू और हिंदुत्ववादी (Hindu Vs Hindutvavadi) का अंतर बताया.

कांग्रेस विधायक ने राहुल का किया समर्थन, बोले - अंतर वही जो कृष्ण और कंस के बीच

जयपुर से लौटने से पहले इस मुद्दे पर ईटीवी भारत से खास बात करते हुए चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लिए आस्था और धर्म ,विश्वास का नहीं बल्कि राजनीति का प्रतीक है, जबकि कांग्रेस पार्टी धर्म में आस्था और विश्वास रखती है. उन्होंने कहा कि भाजपा रामराज की बात तो करती है लेकिन उसका मर्म नहीं समझती. उन्होंने कहा- "क्या रामराज में किसी धर्म के खिलाफ बात होती थी. क्या लोगों को उनके अधिकार नहीं मिलते थे? भाजपा के नेता अगर राम की बात करते हैं तो रामायण की चौपाई को भी मानें जिसमें लिखा गया है दूसरों के सुख से बड़ा कोई सुख नहीं और दूसरों के दुख से बड़ा कोई दुख नहीं माना गया है.

'घृणा और नफरत की राजनीति करती है BJP'

विधायक ने भाजपा पर नफरत और घृणा की राजनीति करने का आरोप लगाया. कहा- आज देश में जिस तरह घृणा और नफरत फैल रही है उससे किसी का फायदा नहीं. चौधरी ने इसके साथ ही हिन्दू और हिन्दुत्ववाद (Hindu Vs Hindutvavadi) के बीच का अंतर समझाया. कहा- कृष्ण और कंस सगे मामा-भांजा थे. लेकिन कंस राक्षस हो गए और कृष्ण भगवान बन गए. यही बात राहुल गांधी ने बताई कि हिंदू और हिंदुत्व के नाम पर जिन उन्मादी लोगों का राज है वह महात्मा गांधी के हत्यारों को महिमामण्डित करते हैं जो देश का पहला आतंकवादी था. ऐसी सोच के खिलाफ ही कांग्रेस खड़ी है और देश में उस रामराज की स्थापना करना चाहती है जिसमें लोगों को अधिकार मिले.

काशी-विश्वनाथ धाम में CM कनक्लेव में शामिल होंगे शिवराज सिंह, PM को दिखाएंगे MP के विकास का आईना


ओवैसी और भाजपा दोनों फैला रहे कट्टरवाद

राहुल गांधी के बयान के बाद ओवैसी भी सक्रिय हो गए हैं, उन्होंने ट्विटर के माध्यम से राहुल गांधी के हिंदू और हिंदुत्ववादी (Hindu Vs Hindutvavadi) शब्द की व्याख्या पर आपत्ति की है. इस पर कुणाल चौधरी ने कहा कि ओवैसी भाजपा की बी पार्टी हैं. ओवैसी और भाजपा दोनों घृणा और नफरत की बात करते हैं. आगे बोले- ओवैसी से निवेदन है कि अगर वह अल्लाह को मानते हैं तो पैगंबर के सिद्धांत को भी समझना सीखें, कुरान की आयत को समझें. ओवैसी और भाजपा केवल कट्टरवाद के साथ नफरत फैलाना चाहते हैं. इन्हीं कट्टरवादी के खिलाफ कांग्रेस पार्टी खड़ी है.

कुणाल चौधरी ने कहा कि भाजपा क्या कहती है इससे कांग्रेस को फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि 70 साल तक इसी कट्टरवाद के चलते उन्हें जनता ने सत्ता से बाहर रखा और अब जनता भाजपा की सरकार देख चुकी है, जो नफरत बढ़ाने का काम करते हैं. इन्हें फिर से सत्ता से बाहर कर दिया जाएगा. चौधरी ने दावा किया कि अल्पसंख्यक उनके साथ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.