भोपाल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महेश जोशी का शुक्रवार देर रात निधन हो गया. जोशी कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में से एक हैं. उन्होंने पार्टी के विभिन्न विभागों की लंबे समय तक जिम्मेदारी संभाली. जोशी का पार्थिव शरीर शुक्रवार को भोपाल से शनिवार को 11 बजे इंदौर स्थित उनके 'ओल्ड पलासिया' निवास पर पहुंचेगा. यहां से उनकी अंतिम यात्रा दोपहर 1 बजे रामबाग मुक्तिधाम के लिए निकलेगी, जहां उनका अंतिम संस्कार होगा.
कमलनाथ ने ट्वीट कर जताया दुख
जोशी के निधन पर प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने दुख व्यक्त करते हुए कहा, 'कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महेश जोशी के दुखद निधन का समाचार प्राप्त हुआ. परिवार के प्रति मेरी शोक संवेदनाएं. कांग्रेस पार्टी के प्रति उनका समर्पण, जनहित में उनके किये गये कार्य, उनकी स्पष्टता, बेबाकी, जिंदादिली, लोगों को अपना बनाने की शैली कभी भुलायी नहीं जा सकती है.'
कमलनाथ ने साथ ही लिखा कि 'जोशी का निधन कांग्रेस पार्टी के लिए एक अपूरणीय क्षति है. ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान व पीछे परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करे.'