ETV Bharat / state

कमलनाथ के बिगड़े बोल- मेरा भारत महान नहीं, बदनाम! शिवराज का झन्नाटेदार जवाब- देशद्रोही हैं कमलनाथ

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान में जुबानी जंग छिड़ी हुई है. इसी कड़ी में शुक्रवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कमलनाथ भारत के नागरिक कहलाने के लायक नहीं है.

shivraj singh chauhan
शिवराज सिंह चौहान
author img

By

Published : May 28, 2021, 5:24 PM IST

Updated : May 28, 2021, 8:57 PM IST

भोपाल। एक ओर जहां प्रदेश कोरोना महामारी से जूझ रहा है, वहीं दूसरी और प्रदेश में आरोप प्रत्यारोप का खेल चल रहा है. इस महामारी में भी पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान में जुबानी जंग छिड़ी हुई है. इसी कड़ी में शुक्रवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कमलनाथ भारत के नागरिक कहलाने के लायक नहीं है.

कमलनाथ और शिवराज सिंह चौहान में जुबानी जंग शुरू.

भारत बदनाम वाले बयान पर साधा निशाना
बता दें कि गत दिनों पहले कोरोना वायरस के बढ़ते केसों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा था कि भारत महान नहीं, भारत बदनाम है. कमनाथ के इस बयान की भाजपा सरकार ने खूब निंदा की. दरअसल, कमलनाथ ने यह बयान विदेशों में भारत के कोरोना मामलों को लेकर हो रही चर्चा के बाद दिया. उन्होंने यह भी कहा था कि पहले चाइनिज वेरियंट कहा जाता था, लेकिन अब इंडियन वेरियंट कहा जाता है. कमलनाथ के इस बयान की खूब निंदा हुई थी. यहां तक कि केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावेड़कर ने भी जवाब दिया था. इस पर शुक्रवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि कमलनाथ मानसिक संतुलन खो चुके हैं.

सीएम शिवराज ने सोनिया गांधी से मांगा जवाब
सीएम ने कहा कि कमलनाथ के बदनाम वाले बयान पर सोनिया गांधी जवाब दें. सोनिया गांधी बतायें कि क्या वह कमलनाथ के बयान से सहमत हैं. उन्होंने कहा कि सत्ता जाने के बाद कमलनाथ ने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है. उन्होंने कहा कि कमलनाथ ने इसी धरती पर जन्म लिया है और आज इसी देश को बदनाम बता रहे हैं. यही कांग्रेस का सोच है.

मौन तोड़ें सोनिया गांधी: शिवराज
सीएम ने कहा कि भारत गौरव गाथाओं का देश है. यह अपनी वीरता के लिए जाना जाता है. स्वर्गिय पं. जवाहर लाल नेहरू, स्वर्गिय इंदिरा गांधी और स्वर्गिय राजीव गांधी इसी तरह की कांग्रेस चाहते थे. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी को अपना मौन तोड़ना होगा.

मौतों के आंकड़े छिपा रही शिवराज सरकार: कमलनाथ

सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि या तो सोनिया गांधी कमलनाथ को पार्टी से बाहर करें या फिर कह दें कि वह उनके बयान से सहमत हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश कोरोना महामारी से जूझ रहा है. सरकार अपने स्तर से काम पर लगी हुई है, लेकिन कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष इस तरह की बयानबाजी करके अपनी विकृत विचार को दिखा रहे हैं.

कमलनाथ मानसिक दिवालिया घोषित हो चुके हैंः वीडी शर्मा
कमलनाथ के भारत बदनाम वाले बयान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि कमलनाथ देश विरोधी बयान दे रहे हैं. देश को बदनाम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कमलनाथ मानसिक दिवालिया घोषित हो चुके हैं. वीडी शर्मा ने पूछा कमलनाथ बताएं क्या वह बयान इटली के इशारे पर दे रहे हैं. बीजेपी ने पूछा कि क्या यह बयान भारत के टुकड़े करने वाली पाकिस्तान परस्त ताकतों के इशारे पर दिया है. क्या अफजल जेएनयू की तरह देशद्रोही बयान दिया है.

बिंदूवार समझें कमलनाथ के बयान पर बीजेपी में किसने क्या कहा

  • मुख्यमंत्री शिवराज सिंह- जाको प्रभु दारुण दुख देही बाकी मती पहले हर लेई कमलनाथ जी की विनाश काले विपरीत बुद्धि.
  • वीडी शर्मा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष- कमलनाथ इटली के इशारे पर चल रहे हैं या मानसिक दिवालिया हो चुके हैं.
  • गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा- कमलनाथ ने भारत माता की बदनामी की है. आपका कृत्य माफी योग्य नहीं.
  • मंत्री विश्वास सारंग- कमलनाथ जी अच्छा हुआ माता के दरबार में गए, इसके पहले तक तो वह 10 जनपद की देवी जी की दहलीज पर जाते थे.
  • रजनीश अग्रवाल प्रवक्ता- बीजेपी और देश की जनता आप को माफ नहीं करेगी. हमारे यहां कोरोना से उतनी जान माल की हानि नहीं हुई. जितना कि विदेशों में हुई.
  • विधायक रामेश्वर शर्मा- कमलनाथ सड़क छाप जैसा व्यवहार कर रहे हैं. कांग्रेस इंदिरा गांधी और नेहरू की कांग्रेस नहीं रही. अब ये चीन और मुस्लिम कट्टर पंथियों के हाथों की कठपुतली बनकर रह गयी है. कमलनाथ के बयान के पीछे चीन द्वारा कांग्रेस को फंडिंग की बू आ रही है.

भोपाल। एक ओर जहां प्रदेश कोरोना महामारी से जूझ रहा है, वहीं दूसरी और प्रदेश में आरोप प्रत्यारोप का खेल चल रहा है. इस महामारी में भी पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान में जुबानी जंग छिड़ी हुई है. इसी कड़ी में शुक्रवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कमलनाथ भारत के नागरिक कहलाने के लायक नहीं है.

कमलनाथ और शिवराज सिंह चौहान में जुबानी जंग शुरू.

भारत बदनाम वाले बयान पर साधा निशाना
बता दें कि गत दिनों पहले कोरोना वायरस के बढ़ते केसों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा था कि भारत महान नहीं, भारत बदनाम है. कमनाथ के इस बयान की भाजपा सरकार ने खूब निंदा की. दरअसल, कमलनाथ ने यह बयान विदेशों में भारत के कोरोना मामलों को लेकर हो रही चर्चा के बाद दिया. उन्होंने यह भी कहा था कि पहले चाइनिज वेरियंट कहा जाता था, लेकिन अब इंडियन वेरियंट कहा जाता है. कमलनाथ के इस बयान की खूब निंदा हुई थी. यहां तक कि केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावेड़कर ने भी जवाब दिया था. इस पर शुक्रवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि कमलनाथ मानसिक संतुलन खो चुके हैं.

सीएम शिवराज ने सोनिया गांधी से मांगा जवाब
सीएम ने कहा कि कमलनाथ के बदनाम वाले बयान पर सोनिया गांधी जवाब दें. सोनिया गांधी बतायें कि क्या वह कमलनाथ के बयान से सहमत हैं. उन्होंने कहा कि सत्ता जाने के बाद कमलनाथ ने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है. उन्होंने कहा कि कमलनाथ ने इसी धरती पर जन्म लिया है और आज इसी देश को बदनाम बता रहे हैं. यही कांग्रेस का सोच है.

मौन तोड़ें सोनिया गांधी: शिवराज
सीएम ने कहा कि भारत गौरव गाथाओं का देश है. यह अपनी वीरता के लिए जाना जाता है. स्वर्गिय पं. जवाहर लाल नेहरू, स्वर्गिय इंदिरा गांधी और स्वर्गिय राजीव गांधी इसी तरह की कांग्रेस चाहते थे. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी को अपना मौन तोड़ना होगा.

मौतों के आंकड़े छिपा रही शिवराज सरकार: कमलनाथ

सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि या तो सोनिया गांधी कमलनाथ को पार्टी से बाहर करें या फिर कह दें कि वह उनके बयान से सहमत हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश कोरोना महामारी से जूझ रहा है. सरकार अपने स्तर से काम पर लगी हुई है, लेकिन कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष इस तरह की बयानबाजी करके अपनी विकृत विचार को दिखा रहे हैं.

कमलनाथ मानसिक दिवालिया घोषित हो चुके हैंः वीडी शर्मा
कमलनाथ के भारत बदनाम वाले बयान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि कमलनाथ देश विरोधी बयान दे रहे हैं. देश को बदनाम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कमलनाथ मानसिक दिवालिया घोषित हो चुके हैं. वीडी शर्मा ने पूछा कमलनाथ बताएं क्या वह बयान इटली के इशारे पर दे रहे हैं. बीजेपी ने पूछा कि क्या यह बयान भारत के टुकड़े करने वाली पाकिस्तान परस्त ताकतों के इशारे पर दिया है. क्या अफजल जेएनयू की तरह देशद्रोही बयान दिया है.

बिंदूवार समझें कमलनाथ के बयान पर बीजेपी में किसने क्या कहा

  • मुख्यमंत्री शिवराज सिंह- जाको प्रभु दारुण दुख देही बाकी मती पहले हर लेई कमलनाथ जी की विनाश काले विपरीत बुद्धि.
  • वीडी शर्मा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष- कमलनाथ इटली के इशारे पर चल रहे हैं या मानसिक दिवालिया हो चुके हैं.
  • गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा- कमलनाथ ने भारत माता की बदनामी की है. आपका कृत्य माफी योग्य नहीं.
  • मंत्री विश्वास सारंग- कमलनाथ जी अच्छा हुआ माता के दरबार में गए, इसके पहले तक तो वह 10 जनपद की देवी जी की दहलीज पर जाते थे.
  • रजनीश अग्रवाल प्रवक्ता- बीजेपी और देश की जनता आप को माफ नहीं करेगी. हमारे यहां कोरोना से उतनी जान माल की हानि नहीं हुई. जितना कि विदेशों में हुई.
  • विधायक रामेश्वर शर्मा- कमलनाथ सड़क छाप जैसा व्यवहार कर रहे हैं. कांग्रेस इंदिरा गांधी और नेहरू की कांग्रेस नहीं रही. अब ये चीन और मुस्लिम कट्टर पंथियों के हाथों की कठपुतली बनकर रह गयी है. कमलनाथ के बयान के पीछे चीन द्वारा कांग्रेस को फंडिंग की बू आ रही है.
Last Updated : May 28, 2021, 8:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.