भोपाल। सांसद प्रज्ञा ठाकुर के गोमूत्र के सेवन के बयान मामले में बवाल शुरू हो गया है. कांग्रेस ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा है कि इस मामले में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और आईसीएमआर को स्थिति स्पष्ट करना चाहिए कि क्या गोमूत्र के सेवन से कोरोना का इलाज संभव है. इस मामले में कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन को पत्र लिखा है.
"परिवार का remdesivir Black marketing से कोई लेने देना नहीं", जांच के निर्देश
पीसी शर्मा ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को भेजा गोमूत्र
वहीं पीसी शर्मा ने गोमूत्र की दो शीशी केंद्रीय मंत्री को कोरियर की हैं इसके साथ ही शर्मा ने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और आईसीएमआर को अब बताना होगा कि गोमूत्र का सेवन करने से कोरोना ठीक होगा या नहीं. गौरतलब है कि दो दिन पहले प्रज्ञा ठाकुर ने एक कार्यक्रम में कहा था कि गोमूत्र का सेवन करने से कोरोना ठीक होता है. प्रज्ञा ने कहा, उनको इसलिए कोरोना नहीं हुआ है क्योंकि वे गोमूत्र का सेवन करती हैं.