ETV Bharat / state

राजनीतिक सुख तलाशने का नहीं ये दुख बांटने का वक्त, 11 मौतों पर कांग्रेस का शिवराज पर तंज - केखटला पुरा घाट

गणेश विसर्जन के दौरान राजधानी भोपाल के केखटला पुरा घाट पर नाव डूबने से 11 लोगों की मौत हो गयी थी. जिस पर सियासत शुरू हो गई है. कांग्रेस ने पूर्व सीएम शिवराज को नसीहत देते हुए कहा कि ये वक्त राजनीतिक सुख तलाशने का नहीं है.

नाव हादसे के बाद कांग्रेस ने शिवराज को दी नसीहत
author img

By

Published : Sep 14, 2019, 6:53 PM IST

भोपाल। भोपाल नाव हादसे पर सियासत शुरू हो गई है. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने सीएम कमलनाथ की संवेदनशीलता पर सवाल उठाते हुए कहा कि घटना के दिन सीएम कमलनाथ भोपाल में ही थे, ऐसी स्थिति में उन्हें पीड़ित परिवार से मिलने जाना था. शिवराज के इस बयान पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए उन्हें नसीहत दी है.

मध्यप्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि ये घटना जितनी दुर्भाग्यपूर्ण और त्रासद है, उससे पूरा प्रदेश दुखी है. ऐसे समय में जब पीड़ित परिवारों का दुख बांटने का समय है, तब शिवराज सिंह राजनीतिक सुख की तलाश कर रहे हैं, जो और भी दुर्भाग्यपूर्ण है.

नाव हादसे के बाद कांग्रेस ने शिवराज को दी नसीहत

भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि इस समय पीड़ित परिवारों को राहत पुहंचाने का समय है, लेकिन शिवराज सिंह जितनी ऊर्जा इस बात में खर्च कर रहे हैं कि कमलनाथ कहां हैं, वह इस बात में उर्जा लगाएं कि उनके महापौर आलोक शर्मा कहां थे और उन्होंने किस-किस पर कार्रवाई की है.

मंदसौर गोलीकांड की याद दिलाते हुए भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि शिवराज सिंह ने मंदसौर न जाकर उल्टा पीड़ित परिवारों को भोपाल बुला लिया था. गणेश विसर्जन के दौरान राजधानी भोपाल केखटला पुरा घाट पर नाव डूबने से 11 लोगों की मौत हो गयी थी, जबकि छह लोगों को बचा लिया गया था.

भोपाल। भोपाल नाव हादसे पर सियासत शुरू हो गई है. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने सीएम कमलनाथ की संवेदनशीलता पर सवाल उठाते हुए कहा कि घटना के दिन सीएम कमलनाथ भोपाल में ही थे, ऐसी स्थिति में उन्हें पीड़ित परिवार से मिलने जाना था. शिवराज के इस बयान पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए उन्हें नसीहत दी है.

मध्यप्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि ये घटना जितनी दुर्भाग्यपूर्ण और त्रासद है, उससे पूरा प्रदेश दुखी है. ऐसे समय में जब पीड़ित परिवारों का दुख बांटने का समय है, तब शिवराज सिंह राजनीतिक सुख की तलाश कर रहे हैं, जो और भी दुर्भाग्यपूर्ण है.

नाव हादसे के बाद कांग्रेस ने शिवराज को दी नसीहत

भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि इस समय पीड़ित परिवारों को राहत पुहंचाने का समय है, लेकिन शिवराज सिंह जितनी ऊर्जा इस बात में खर्च कर रहे हैं कि कमलनाथ कहां हैं, वह इस बात में उर्जा लगाएं कि उनके महापौर आलोक शर्मा कहां थे और उन्होंने किस-किस पर कार्रवाई की है.

मंदसौर गोलीकांड की याद दिलाते हुए भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि शिवराज सिंह ने मंदसौर न जाकर उल्टा पीड़ित परिवारों को भोपाल बुला लिया था. गणेश विसर्जन के दौरान राजधानी भोपाल केखटला पुरा घाट पर नाव डूबने से 11 लोगों की मौत हो गयी थी, जबकि छह लोगों को बचा लिया गया था.

Intro:भोपाल। राजधानी भोपाल में गणेश विसर्जन के दौरान खटला पुरा घाट पर 11 लोगों की मौत की घटना को लेकर सियासत शुरू हो गई है। आज पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने मुख्यमंत्री कमलनाथ की संवेदनशीलता पर सवाल उठाते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ भोपाल में ही थे, ऐसी स्थिति में उन्हें पीड़ित परिवार से मिलने जाना था। शिवराज सिंह के इस बयान पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए जहां उन्हें नसीहत दी है कि यह समय दुख बांटने का है,राजनीतिक खेती करने का नहीं है।वहीं कांग्रेस ने कहा है कि मंदसौर गोलीकांड के बाद शिवराज सिंह ने मंदसौर ना जाकर उल्टा पीड़ित परिवार को भोपाल बुलाया था।


Body:मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने शिवराज सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि यह घटना जितनी दुर्भाग्यपूर्ण और त्रासद है,उसको लेकर पूरा प्रदेश दुखी है। ऐसे समय में जब पीड़ित परिवारों का दुख बांटने का समय है। तब शिवराज सिंह राजनीतिक सुख की तलाश कर रहे हैं, जो और भी दुर्भाग्यपूर्ण हैं। ये समय इस बात का है कि पीड़ित परिवार को राहत कैसे पहुंचाई जाए।लेकिन शिवराज सिंह जितनी ऊर्जा इस बात में खर्च कर रहे हैं कि कमलनाथ कहां हैं, वह इस बात में उर्जा लगाएं कि उनके महापौर आलोक शर्मा कहां थे और उन्होंने किस-किस पर कार्यवाही की है।


Conclusion:भूपेंद्र गुप्ता ने शिवराज सिंह पर सवाल खड़े करते हुए यह भी कहा है कि मुझे अच्छा नहीं लग रहा है। लेकिन मैं फिर भी याद दिलाना चाहता हूं कि जब मंदसौर में किसानों की गोली मारकर हत्या हुई थी। तब संवेदनशीलता की चर्चा करने वाले आदरणीय ने मृतक परिवारों के परिजनों को भोपाल बुलाया था। खुद मंदसौर नहीं गए थे, इसलिए कोई भी उदाहरण देने और इस तरह की राजनीति खेती करने से पहले इन सब चीजों का स्मरण रहे, तो अच्छा रहता है।आज दुख बांटने का समय है,इसलिए इस बयान को मैं उचित नहीं मानता हूं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.