भोपाल। भोपाल नाव हादसे पर सियासत शुरू हो गई है. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने सीएम कमलनाथ की संवेदनशीलता पर सवाल उठाते हुए कहा कि घटना के दिन सीएम कमलनाथ भोपाल में ही थे, ऐसी स्थिति में उन्हें पीड़ित परिवार से मिलने जाना था. शिवराज के इस बयान पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए उन्हें नसीहत दी है.
मध्यप्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि ये घटना जितनी दुर्भाग्यपूर्ण और त्रासद है, उससे पूरा प्रदेश दुखी है. ऐसे समय में जब पीड़ित परिवारों का दुख बांटने का समय है, तब शिवराज सिंह राजनीतिक सुख की तलाश कर रहे हैं, जो और भी दुर्भाग्यपूर्ण है.
भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि इस समय पीड़ित परिवारों को राहत पुहंचाने का समय है, लेकिन शिवराज सिंह जितनी ऊर्जा इस बात में खर्च कर रहे हैं कि कमलनाथ कहां हैं, वह इस बात में उर्जा लगाएं कि उनके महापौर आलोक शर्मा कहां थे और उन्होंने किस-किस पर कार्रवाई की है.
मंदसौर गोलीकांड की याद दिलाते हुए भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि शिवराज सिंह ने मंदसौर न जाकर उल्टा पीड़ित परिवारों को भोपाल बुला लिया था. गणेश विसर्जन के दौरान राजधानी भोपाल केखटला पुरा घाट पर नाव डूबने से 11 लोगों की मौत हो गयी थी, जबकि छह लोगों को बचा लिया गया था.