भोपाल। हरियाणा के फतेहाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी सभा को संबोधित किया. जहां पीएम मोदी ने 1984 के सिख दंगों को लेकर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. जिसपर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी हर चुनाव के पहले सिख दंगों का मामला उठाते हैं. पीएम मोदी सिखों के जख्मों पर नमक छिड़कने का काम करते हैं और दवाई लगाने भूल जाते हैं.
कांग्रेस के मीडिया विभाग के समन्वयक नरेंद्र सलूजा का कहना है कि प्रधानमंत्री सिख दंगे को लेकर झूठ परोसते हैं. 35 साल पुराने मामले को लेकर हर चुनाव में राजनीति करते हैं. अगर प्रधानमंत्री सिख दंगों को लेकर इतने चिंतित हैं, तो बताएं कि उनके राज में क्या न्याय मिला. बीजेपी का एक एजेंडा हर चुनाव के पूर्व रहता है कि सिख दंगों को लेकर उनके घाव उभारना और नमक छिड़कना. लेकिन सिखों के घाव पर दवाई लगाने का काम बीजेपी ने आज तक नहीं किया है.
प्रधानमंत्री और बीजेपी को सिख दंगे सिर्फ चुनाव के समय याह आते हैं, सरकार में आकर भूल जाते हैं. कई बार इनकी सरकार सत्ता में आई, लेकिन सिखों के लिए कुछ नहीं किया है. 1984 के दंगे को लेकर कांग्रेस ने सिखों के साथ न्याय किया है, मुआवजा दिया है, जो बेरोजगार हुए थे, उन्हें रोजगार दिया है. दंगे को लेकर बीजेपी को राजनीति नहीं करनी चाहिए. 1984 के दंगों का सवाल है,तो सबसे ज्यादा नरसंहार पंजाब और दिल्ली में हुआ था. आज पंजाब में कांग्रेस की सरकार है और दिल्ली में भी लंबे समय तक कांग्रेस की सरकार रही है. बीजेपी कांग्रेस को बदनाम करने का काम करती है.