भोपाल। प्रदेश में होने वाले 28 सीटों पर उपचुनाव को लेकर सत्ताधारी दल राजनीतिक कार्यक्रमों में जुटा हुआ है. इसी कड़ी में इंदौर के सांवेर विधानसभा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया का कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इस कार्यक्रम के लिए जिला प्रशासन द्वारा जहां 600 बसें अधिग्रहण करने का आदेश जारी किया गया है. वहीं आस-पास के पेट्रोल पंप को निःशुल्क पेट्रोल डीजल भरने के आदेश दिए गए हैं. इस बात को लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस ने चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया है, और इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह को पद से हटाने की मांग की है.
मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता जेपी धनोपिया ने भारत निर्वाचन आयोग को शिकायत कर इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह को तत्काल स्थानांतरित किए जाने की मांग की है. जेपी धनोपिया का कहना है कि 25 सितंबर 2020 को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव की घोषणा कर दी गई है, साथ ही स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है, कि मध्य प्रदेश में होने वाले 28 विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव के कार्यक्रम की घोषणा 29 सितंबर 2020 को की जाएगी. चुनाव कार्यक्रम घोषित होना से ऐसी स्थिति में शासकीय अधिकारियों खासकर कलेक्टर की भूमिका निष्पक्ष होना शासकीय प्रक्रिया का अंग होता है.
जेपी धनोपिया ने कहा कि खेद है कि इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह जो कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के चहेते हैं. उनके द्वारा शासकीय कार्यक्रमों के नाम पर होने वाली चुनावी सभा जो कि सांवेर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित है. उस कार्यक्रम में आम जनों को लाने ले जाने के लिए एक करीब 600 बसों का आरटीओ द्वारा अधिग्रहण कराया गया है, और उन बसों में पेट्रोल डीजल शासन द्वारा उपलब्ध कराए जाने के संबंध में आदेश क्रमांक 22/ 44/ खाद्य /2020 दिनांक 24/09/2020 पत्र जारी किया गया है. जिसमें सांवेर क्षेत्र के लिए आसपास के 41 पेट्रोल पंप को आदेशित किया गया है, कि अधिकृत की गई 600 बसों में बिना भुगतान किए पेट्रोल डीजल की पूर्ति की जाए.
जेपी धनोपिया ने कहा कि सांवेर विधानसभा क्षेत्र में शासकीय कार्यक्रम की आड़ में विशाल चुनावी सभा आयोजित की जा रही है, जिसमें भाजपा के उम्मीदवार सहित भाजपा नेताओं को उपकृत किया गया है. वह सभी उपस्थित रहेंगे और सभी के द्वारा सभा को संबोधित किया जाएगा. भाजपा के पक्ष में कमल के फूल पर वोट डालने की अपील की जाएगी, सभा में भाजपा जिंदाबाद के नारे लगेंगे. भाजपा के झंडे मंच एवं आम सभा क्षेत्र में लगाए गए हैं. स्पष्ट है कि शासकीय धन का दुरुपयोग कर चुनावी सभा को सफल बनाने का प्रयास किया जा रहा है, जिसमें इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह की विशेष भूमिका है. जबकि उनको चुनाव की घोषणा के उपरांत निष्पक्ष होकर ऐसे कार्यक्रम में शासकीय धन का दुरुपयोग रोकना चाहिए.