भोपाल। प्रदेश का लाखों किसान इन दिनों अपनी मूंग और उड़द की फसल बेचने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा है. दरअसल केंद्र सरकार ने मध्यप्रदेश सरकार को मूंग और उड़द की समर्थन मूल्य पर खरीदी की अनुमति नहीं दी है, इस वजह से किसान अपनी फसल तैयार हो जाने के बाद भी नहीं बेच पा रहे हैं. इस मामले में किसान कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर भेदभाव करने का आरोप लगाया है. किसान कांग्रेस के मीडिया प्रभारी फिरोज अहमद सिद्दिकी का कहना है कि अगर केंद्र सरकार जल्दी अनुमति नहीं देती है, तो हम आंदोलन करेंगे.
इस मामले में मप्र किसान कांग्रेस के मीडिया प्रभारी फिरोज अहमद सिद्दिकी का कहना है कि बेहद दुख का विषय है कि मध्य प्रदेश के किसानों की मूंग और उड़द की फसल समर्थन मूल्य पर खरीदी नहीं हो पा रही है, क्योंकि केंद्र की मोदी सरकार ने मूंग खरीदी को लेकर अभी तक मध्यप्रदेश के लिए अनुमति नहीं दी है. इस कारण किसानों की लाखों टन पैदावार बिक नहीं पा रही है. किसानों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. यह स्थिति तब है जब देश का कृषि मंत्री मध्यप्रदेश से सांसद है. मध्य प्रदेश की जनता ने 28 बीजेपी सांसदों को जिताया है, फिर भी यह हालत है.
मध्यप्रदेश किसान कांग्रेस के मीडिया प्रभारी फिरोज अहमद सिद्दिकी का कहना है कि इस मामले में केंद्र की मोदी सरकार का किसान विरोधी चेहरा सामने आ गया है. हमने एक माह पहले 15 जून को राष्ट्रपति के नाम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा था, उसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है. अगर केंद्र सरकार ने मूंग और उड़द की खरीदी के लिए अनुमति नहीं दी, तो फिर किसान कांग्रेस जंगी आंदोलन करने के लिए मजबूर होगी. फिलहाल हम जिला स्तर पर विरोध-प्रदर्शन कर चुके हैं और अब हम भूख हड़ताल और चक्काजाम करेंगे.