ETV Bharat / state

कांग्रेस का अनूठा प्रदर्शन ... थाली, ताली, ढोलक और घंटा बजाकर महंगाई के खिलाफ छेड़ा अभियान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना के खिलाफ देशवासियों से थाली, ताली और घंटी बजाने की अपील की थी. इसी तर्ज पर पूरे मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने गुरुवार से महंगाई के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है. कांग्रेस नेताओं ने थाली, ताली, ढोलक और घंटा बजाकर प्रदर्शन किया. इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि आज प्रदेश में हर वर्ग परेशान है. व्यापम घोटाले किए जा रहे हैं. आर्थिक स्थिति चौपट हो रही है. (Congress Campaign against inflation) (inflation free india campaign)

author img

By

Published : Mar 31, 2022, 12:53 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने महंगाई के खिलाफ बिगुल बजा दिया है. महंगाई मुक्त भारत अभियान की गुरुवार से शुरुआत हो गई. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने बंगले से इसकी शुरुआत की. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने थाली, ताली, ढोलक और घंटा बजाकर महंगाई के खिलाफ आवाज बुलंद की. इस मौके पर कमलनाथ ने कहा कि पहले पेट्रोल के जरा से रेट बढ़ने पर सीएम शिवराज आलोचना करते थे. साइकिल पर जाया करते थे, लेकिन अब जब महंगाई बेतहाशा बढ़ रही है तो वो मंत्रालय साइकिल से जाएं तब सच्चाई का सामना हो जाएगा.

पेट्रोल-डीजल के दाम रोज बढ़ रहे हैं : गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव निपटते ही देश में पेट्रोल-डीजल के रेट लगातार बढ़ रहे हैं. बीते नौ दिन में आठ बार इनके रेट बढ़ गए हैं. पेट्रोल -डीजल के रेट बढ़ने से सभी जरूरी वस्तुओं के दाम बढ़ रहे हैं. इससे लोग परेशान हैं. रसोई गैस के दाम भी लगातार बढ़ रहे हैं. इससे लोगों के घर का बजट बढ़ रहा है. जनता की इसी परेशानी को देखते हुए कांग्रेस ने महंगाई को मुख्य मुद्दा बनाया है.

MP Petrol Diesel Rate: आज इतने रुपये महंगा हुआ पेट्रोल, जानें अपने शहर का भाव

घोषणाओं की फैक्ट्री खोल ली है सीएम शिवराज ने : कमलनाथ ने कहा कि मध्यप्रदेश में अब दबाने, छुपाने और झूठी घोषणाओं वाली राजनीति नहीं चलने वाली. सीएम ने आश्वासन और झूठी घोषणाओं का कारखाना खोल लिया है. कमलनाथ ने कहा कि हर जिले में होगा महंगाई के खिलाफ आंदोलन. पेट्रोल -डीजल का भाव बढ़ता है, इससे हर वर्ग परेशान होता है. डीजल और गैस की बढ़ती कीमतों के चलते सब परेशान हैं. हम सभी जिलों में आंदोलन करेंगे. कमलनाथ ने कहा कि दाढ़ी बढ़ाना कम करें पीएम मोदी. मोदी जी की दाढ़ी जितनी बढ़ती है ,उतना पेट्रोल-डीजल और महंगाई बढ़ती है. मैं तो मोदी जी से कहूंगा कि अपनी दाढ़ी बढ़ाना कम कर दीजिए ताकि फिर से महंगाई पर नियंत्रण हो सके. कमलनाथ ने कहा कि मध्यप्रदेश में शराब सस्ती हो रही है, दूध महंगा हो रहा है.

(Congress Campaign against inflation) (inflation free india campaign)


भोपाल। मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने महंगाई के खिलाफ बिगुल बजा दिया है. महंगाई मुक्त भारत अभियान की गुरुवार से शुरुआत हो गई. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने बंगले से इसकी शुरुआत की. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने थाली, ताली, ढोलक और घंटा बजाकर महंगाई के खिलाफ आवाज बुलंद की. इस मौके पर कमलनाथ ने कहा कि पहले पेट्रोल के जरा से रेट बढ़ने पर सीएम शिवराज आलोचना करते थे. साइकिल पर जाया करते थे, लेकिन अब जब महंगाई बेतहाशा बढ़ रही है तो वो मंत्रालय साइकिल से जाएं तब सच्चाई का सामना हो जाएगा.

पेट्रोल-डीजल के दाम रोज बढ़ रहे हैं : गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव निपटते ही देश में पेट्रोल-डीजल के रेट लगातार बढ़ रहे हैं. बीते नौ दिन में आठ बार इनके रेट बढ़ गए हैं. पेट्रोल -डीजल के रेट बढ़ने से सभी जरूरी वस्तुओं के दाम बढ़ रहे हैं. इससे लोग परेशान हैं. रसोई गैस के दाम भी लगातार बढ़ रहे हैं. इससे लोगों के घर का बजट बढ़ रहा है. जनता की इसी परेशानी को देखते हुए कांग्रेस ने महंगाई को मुख्य मुद्दा बनाया है.

MP Petrol Diesel Rate: आज इतने रुपये महंगा हुआ पेट्रोल, जानें अपने शहर का भाव

घोषणाओं की फैक्ट्री खोल ली है सीएम शिवराज ने : कमलनाथ ने कहा कि मध्यप्रदेश में अब दबाने, छुपाने और झूठी घोषणाओं वाली राजनीति नहीं चलने वाली. सीएम ने आश्वासन और झूठी घोषणाओं का कारखाना खोल लिया है. कमलनाथ ने कहा कि हर जिले में होगा महंगाई के खिलाफ आंदोलन. पेट्रोल -डीजल का भाव बढ़ता है, इससे हर वर्ग परेशान होता है. डीजल और गैस की बढ़ती कीमतों के चलते सब परेशान हैं. हम सभी जिलों में आंदोलन करेंगे. कमलनाथ ने कहा कि दाढ़ी बढ़ाना कम करें पीएम मोदी. मोदी जी की दाढ़ी जितनी बढ़ती है ,उतना पेट्रोल-डीजल और महंगाई बढ़ती है. मैं तो मोदी जी से कहूंगा कि अपनी दाढ़ी बढ़ाना कम कर दीजिए ताकि फिर से महंगाई पर नियंत्रण हो सके. कमलनाथ ने कहा कि मध्यप्रदेश में शराब सस्ती हो रही है, दूध महंगा हो रहा है.

(Congress Campaign against inflation) (inflation free india campaign)


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.