भोपाल। गांधी भवन में आयोजित पंचायत सम्मेलन में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती को श्रद्धा भाव के साथ मनाया जा रहा है. इसी क्रम में राजधानी में पंचायत कर्मचारियों का सम्मेलन आयोजित किया गया. जिसमें प्रदेश भर के पंचायत कर्मियों ने हिस्सा लिया और महात्मा गांधी के अनुसार प्रदेश के पंचायती राज व्यवस्था को मजबूत करने का फैसला लिया गया.
देश भर में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पूरे वर्ष मनाई जा रही है. जिसको लेकर लगातार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि जन-जन तक गांधी जी के विचारों को पहुंचाया जा सके. इसी को लेकर पंचायत समन्वय अधिकारी संघ को गांधी भवन में आयोजित कार्यक्रम में पंचायत मंत्री कमलेश्वर पटेल ने कहा कि गांधीजी के ग्राम स्वरोजगार के सपने को पूरा करने के लिए कांग्रेस सरकार लगातार प्रयास कर रही है, अब उनके विचारों को भी ग्रामीण स्तर तक पहुंचाने के लिए विभाग के अधिकारी प्रयास करेंगे.